जोहार छत्तीसगढ़-बाकारूमा।
धरमजयगढ़ थाना अंतर्गत रैरुमा चौकी में रविवार को रंग गुलाल अबीर और भाई चारे के प्रतीक कहे जाने वाला त्यौहार होली को लेकर रैरुमाचौकी में शांति समिति का बैठक रखा गया। जिसमे चौकी प्रभारी मनीष कांत पुलिस स्टाप एवं चौकी क्षेत्र के सरपंच पंच कोटवार गणमान्य नागरिक सहित पत्रकार बंधु मौजूद रहे। रैरुमाचौकी प्रभारी ने आचार संहिता से अवगत कराते हुए कहा कि चौकी क्षेत्र में शांति पूर्ण होली को मनाए जाने को लेकर आज शांति समिति की बैठक आयोजित की गई है। जहां सभी समुदाय के लोगो ने अपनी-अपनी बात रखी बैठक की अध्यक्षता कर रहे चौकी प्रभारी ने कहा की होली आपसी भाईचारे का पर्व है सभी मिलजुलकर आपसी सहमति से एक दूसरे को रंग गुलाल लगाए जिससे होली में माहौल न बिगड़े उन्होंने कहा की होली रंगों का त्यौहार है सभी लोग आपस में सादगी से रंगों के त्यौहार होली को मनाए। चौकी प्रभारी ने बताया कि होली के दौरान चौकी क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कही गई है और हुड़दंग बाजों पर कड़ी कार्यवाही करने की दिशा निर्देश दिए हुए है चौकी क्षेत्र के चौक चौराहे में पुलिस स्टाप गस्त करते रहेगी। और उन्होंने ये भी कहा की रैरुमा पुलिस आपकी सेवा में 24 घंटे तत्पर रहेगी।