Home छत्तीसगढ़ आबकारी टीम ने तिल्दा वृत्त में ताबड़तोड़ कार्यवाही की

आबकारी टीम ने तिल्दा वृत्त में ताबड़तोड़ कार्यवाही की

359
0

 जोहार छत्तीसगढ़-रायपुर।

कलेक्टर गौरव कुमार सिंह के निर्देशानुसार समस्त रायपुर जिले में विशेष कार्यवाही किया जा रहा है जिसमें मुख्य रूप से विशेष सचिव सह आबकारी आयुक्त आर. संगीता कलेक्टर के मार्गदर्शन एवं उपायुक्त विकास गोस्वामी के निर्देश के तारतम्य में 19 मार्च 2024 को गश्त के दौरान आबकारी टीम वृत्त तिल्दा, वृत्त खरोरा की संयुक्त टीम ने उपरोक्त कार्यवाही की आबकारी विभाग टीम कार्यवाही के दौरान दिलीप कुमार प्रजापति, आबकारी उप निरीक्षक वृत्त तिल्दा तथा प्रीति कुशवाहा आबकारी उप निरीक्षक वृत्त खरोरा और आबकारी मुख्य आरक्षक दिगंबर भुरा का महत्वपूर्ण योगदान रहा, आबकारी तिल्दातथा एक सेल्समैन मोहन बघेल को सेवा से पृथक किया है। जिसमें दुकान प्रभारी प्रजापति के द्वारा ऐसा बोला गया कि आबकारी तिल्दा एकमात्र सिपाही और सीमित संसाधन, नेवरा दुकान की जिला कंट्रोल रूम से दूरी के बावजूद हम आम जनता की सेवा के लिए तत्पर हैं। और आगे कार्य करते रहेंगे इस प्रकार की जानकारी देते हुए कहा कि आगे इस प्रकार की कार्यवाही होती रहेगी। जिसमें मुख्य रूप से आरोपी का नाम दारासिंह जोशी, ग्राम नेवर थाना तिल्दा नेवरा जिला रायपुर से 35 पाव देशी मदिरा शराब कुल कीमत 3850 जप्त कर 34 ;2, आबकारी एक्ट के अंतर्गत अपराध क्रमांक 207/ 24 दर्ज किया गया वहीं दूसरा आरोपी रवि डांडेकर नेवरा तिल्दा रोड वार्ड क्रमांक 6 धान मंडी के सामने ग्राम नेवर थाना तिल्दा जिला रायपुर से 103 पाव देशी मदिरा मसाला शराब कलल कीमत 11330 शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन गाड़ी नंबर सीजी 04 दल 1763 जिसकी कुल कीमत 65000 जिसे आबकारी एक्ट 34 ;2,के अंतर्गत अपराध क्रमांक 208/24 के अंतर्गत कार्रवाई किया गया साथ ही साथ छापामार कार्यवाही करते हुए धनेश्वर, गुरमुख सतनामी को 34;2, आबकारी एक्ट के अंतर्गत अपराध क्रमांक 196/24 गिरफ्तार करते हुए आगे की कार्यवाही की गई है। इसके साथ ही साथ कंपोजिट दुकान नेवरा में सेल्समेन हरीश बंजारे के विरुद्ध अधिक मूल्य पर शराब बेची जाने का मामला भी आया था जिसमें प्रकरण कायम किया गया। और आबकारी अधिकारी के द्वारा ऐसा बोला गया कि किसी भी प्रकार की कोई शिकायत होती है तो टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज करें कार्यवाही जरूर होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here