जोहार छत्तीसगढ़-खरसिया।
जिले की संयुक्त कलेक्टर डॉक्टर प्रियंका वर्मा ने खरसिया अनुविभागीय अधिकारी रा.का पदभार ग्रहण कर लिया है। विदित हो संयुक्त कलेक्टर डॉक्टर प्रियंका वर्मा इससे पूर्व सूरजपुर में अपनी सेवाएं दे रही थी। गौरतलब है कि नवपदस्थ एसडीएम डॉक्टर प्रियंका वर्मा ने तहसील कार्यालय पहुंचकर विधिवत कार्यभार ग्रहण कर लिया है। विदित हो कि पूर्व एसडीएम रोहित सिंह का तबादला होने के बाद जिला कलेक्टर ने संयुक्त कलेक्टर डॉक्टर प्रियंका वर्मा को खरसिया एसडीएम की कमान सौंपी है। 2015 बैच की सुश्री प्रियंका वर्मा इससे पूर्व बालोद, कवर्धा सूरजपुर जैसी जगहों पर कार्य कर चुकी हैं। नवपदस्थ एसडीएम डॉक्टर प्रियंका वर्मा ने प्रेस क्लब खरसिया के पत्रकारों से मुलाकात के दौरान बताया कि राजस्व संबंधित पुराने प्रकरणों का निपटारा सहित अनुविभाग के पेंडिंग मामलों को निपटाना उनकी प्राथमिकता होगी वहीं जिला कलेक्टर के मंशानुरूप क्षेत्र के विकास के लिये सदैव तत्पर रहूंगी। वहीं उन्होंने बताया कि क्षेत्र में हो रहे अवैध उत्खनन, अवैध रूप से गिराये जा रहे फ्लाई एश सहित अन्य अवैध मामलों पर तत्परता से कार्यवाही की जायेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान क्षेत्र में अमन चैन व्याप्त रहे तथा निर्वाचन का कार्य शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो इसके लिए अनुविभाग के अधिकारियों कर्मचारियों सहित क्षेत्र की जनता के साथ समन्वय बनाकर कार्य किया जाएगा। युवा अधिकारी की नियुक्ति से क्षेत्र की जनता में उम्मीद जगी है कि पेंडिंग राजस्व मामलों का जल्द निपटारा होने के साथ-साथ क्षेत्र में हो रहे अवैध उत्खनन, सरकारी जमीनों पर हो रहे अवैध कब्जा जैसे मामलों पर रोक लगेगी साथ ही राजस्व विभाग में फैले भ्रष्टाचार पर भी अंकुश लगेगा।