Home छत्तीसगढ़ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के नाम पर अवैध वसूली करने का लगा...

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के नाम पर अवैध वसूली करने का लगा आरोप, 6 महीने के बाद भी नहीं हो पाई कार्यवाही, कलेक्टर शिकायत एवं जिला स्तरीय टीम गठित कर मामले की जांच पर दोषियों पर उचित कार्रवाई करने की मांग

433
0

 जोहार छत्तीसगढ़-बेमेतरा।

राशि का भुगतान के नाम पर नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के आधा दर्जनों गांवों में हल्का पटवारी और कृषि ग्रामीण विस्तर अधिकारी पर मिलीभगत कर किसानों से राशि वसूली का आरोप लगा है। मामले को कलेक्टर से शिकायत कर जांच कराने की मांग की गई है। उमाशंकर दिवाकर प्रदेश उपाध्यक्ष आल इंडिया संपादक संघ छत्तीसगढ़ व छत्तीसगढ़ शिवसेना जिला बेमेतरा प्रमुख एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दाऊ राम चौहान के नेतृत्व में एक मार्च को कलेक्टर को आवेदन सौंपते हुए बताया कि ग्राम कामता, ढनढनी धनौरा,लालपुर, हरमुडी, कवराकापा, मुरता, गाडामोड, दर्रीखाम्ही के किसानों से प्रधानमंत्री फसल बीमा को क्लेम राशि दिलाने के नाम पर 500 से 1000 रुपये तक वसूली करवाई गई। इसके लिए गांव के कुछ लोगों को कमीशन कालच देकर जिन्होंने किसानों के घर-घर जाकर राशि वसूल की। बताया जा रहा है कि विगत फसल बीमा क्लेम दिलाने का आश्वासन देकर किसानों से मोटी रकम वसूली की गई है। एक गांव से दो से तीन लाख रुपये तक की वसूली किसानों से की गई। कलेक्टर से शिकायत कर जिला स्तरीय जांच टीम गठित की मांग जिला स्तरीय जांच टीम गठित करने की मांग: शिकायत के 6 माह बीत जाने व खाना पूर्ति के नाम पर मामला रफा-दफा को लेकर शिव सेना जिला प्रमुख दाऊराम ने पुन: कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर जिला स्तरीय जांच टीम गठित करने की मांग की है। उन्होंने कलेक्टर से अपील की है कि प्रधानमंत्री फ सल बीमा योजना में बीमित कृषकों से अवैध उगाही के संबंध में जिला स्तरीय जांच टीम गठित कर उचित कानूनी कार्यवाही की जाए।

जिला स्तरीय जांच टीम गठित कर उचित कार्रवाई की मांग

* शिकायतकर्ता उमाशंकर दिवाकर का कहना है कि जांच के नाम पर खानापूर्ति का खेल चल रहा है। मामले को दबाने व दोषियों को बचाने का काम किया जा रहा है। जांच करने से पहले गांव में मुनादी नहीं कराई गई। इसलिए जिला स्तरीय जांच टीम का मांग की गई क्योंकि जो जांच 2 माह में होता उनको 6 माह तक दबाकर रखा गया। अब उस मामले पर गुपचुप तरीके से एक सोची समझी रणनीति के तहत पंचनामा तैयार कर दोषियों को संरक्षण प्रदान किया जा रहा हैं । शिकायतकर्ता,उमाशंकर दिवाकर

* मेरे को अभी ज्यादा दिन हुआ है। मेरे आने के बाद उक्त मामले पर सुनवाई प्रारम्भ किया हूं। जांच टीम में दो अधिकारियों को शामिल किया है जिसमे तहसीलदार व वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी का नाम है जो गांव जाकर लोगों से मिलकर जांच कर रहे हैं। जांच उपरांत ही कुछ जिन्होंने किसानों से पैसा वसूल किया व जो करवाया है उनका भी बयान लेकर शिकायतकर्ता का बयान से जो निकल कर आयेगा वो किया जायेगा बहरहाल अभी जांच चल रहा है।

मुकेश कुमार,अनुविभागीय राजस्व दंडाधिकारी नवागढ़, जिला-बेमेतरा

* परिचय सुनते ही फोन काट देने के वजह से जांच से सम्बंधित पक्ष नहीं लिया जा सका।

अश्वनी कुमार चतुर्वेदी,जांच अधिकारी वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी जिला-बेमेतरा * फोन पर सम्पर्क कर जांच किन-किन बिंदुओ पर की जा रही है जानने के लिए लगाया गया किंतु फोन रिसीव नहीं करने पर पक्ष नहीं मिल पाया।

बिनोद कुमार बंजारे,तहसीलदार नवागढ़ जांच अधिकारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here