जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
खरसिया से पत्थलगांव तक सड़क निर्माण का लगभग 200 करोड़ रूपये का कार्य श्रीजी इंफ्राास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को मिला हैं जो विनायक कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा निर्माण कार्य करवा रही है। जबसे सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ हुआ हैं तब से हर दिन कुछ ना कुछ खबरे आती रहती हैं। सड़क निर्माण में चलने वाली गाडिय़ों को मरम्मत कार्य कि जरूरत पड़ते रहती हैं जिसके सबसे ज्यादा टायर सम्बंधित मरम्मत कार्य होते हैं इसके लिए सड़क निर्माण कर रही कंपनी के कर्मचारी राहुल द्वारा खरसिया से एडू के बीच स्थित टायर दूकान से सभी कंपनी के गाडिय़ों का टायर सम्बंधित कार्य करने को कहा गया जिसके बाद कई महीने बीत जाने के बाद टायर दूकान मालिक द्वारा जब अपने पैसे कि मांग कि गयी तब उसके मेहनत के पैसे देने में आनाकानी कर रही विनायक कंस्ट्रक्शन कंपनी। जिसके बाद उसने जोहार छत्तीसगढ़ के संवाददाता को बताया कि वह खरसिया के चौड़ा चौक में अपने टायर दूकान का संचालन करता हैं उसका नाम मुहम्मद मुमताज है पिछले साल उसके पास कंपनी का कर्मचारी राहुल पहुंचा जिसने उसे कंपनी कि गाडिय़ों का पंचर का काम करने को कहा और भरोसा दिलवाया कि महीने-महीने उसकी सारी राशि का भुगतान कर देगा। जिसके बाद कर्मचारी राहुल हिसाब करके बिल ले गया और कहा कि पैसे भेज रहा हूं जिसके बाद कुल राशि लगभग 55400 में 20000 रूपये देकर बाकी के 35400 रूपये बाद में देने कि बात कही। जिसके बाद दुकान मालिक द्वारा पैसे मांगने पर उसके द्वारा गोल मटोल बाते कि गयी साथ ही कहा गया कि कंपनी के दूसरे अधिकारी को फोन करो। यह कहकर उसने फोन उठाना बंद कर दिया। जिसके बाद दुकान मालिक द्वारा राहुल को संपर्क करने पर आज दूंगा कल दूंगा कहा जा रहा और साथ ही कंपनी के कर्मचारी अरुण तिवारी से बात करने को कह दिया फिर दुकान मालिक द्वारा अरुण तिवारी को फोन किया गया पर कोई जवाब नहीं आया साथ ही फोन नंबर को ब्लॉक लिस्ट में डाल दिया गया। जिसके बाद गरीब दुकान मालिक द्वारा अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा गया कि 4-5 महीनों से उसे अपनी मेहनत की पैसे के लिए दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर किया जा रहा अगर उसके पैसे नहीं मिले तो वह रायगढ़ जाकर मंत्री ओपी चौधरी से विनायक कंस्ट्रक्शन कंपनी की शिकायत करेगा।