Home छत्तीसगढ़ नगर में बढ़ रही चोरी की घटनाएं, पत्रकार कार्यालय में चोरों ने...

नगर में बढ़ रही चोरी की घटनाएं, पत्रकार कार्यालय में चोरों ने बोले धावा

360
0

 जोहार छत्तीसगढ़-खरसिया।

नगर में ताले टूटने की घटनाएं रोके नहीं रूक रही है। बीती रात हमालपारा में लकड़ी टाल स्थित पत्रकार के आफि स का ताला तोड़कर अज्ञात चोर बैटरी, इनवर्टर, कैमरा और नगदी मिलकर लगभग 27000 का माल ले उड़े। खरसिया में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। पुलिस एक तरफ गस्त करती है तो चोर दूसरी ओर के घरों को निशाना बना रहे हैं। बीती रात जब पुलिस शहर में गस्त कर रही थी तो चोर हमालपारा में चोरी को अंजाम दे गए। प्राप्त जानकारी अनुसार खरसिया के हमालपारा में लकड़ी टाल परिसर में पत्रकार राजेश शर्मा का आफिस है। प्रतिदिन की तरह वे 18 फरवरी की रात में अपने आफिस का ताला बंद कर घर गए। दूसरे दिन सुबह 6 बजे जब आफिस पहुंचे तो यह देखकर हतप्रभ रह गए कि आफि स का ताला टूटा हुआ है। जब अंदर जा कर देखा तो पता चला कि सारा आफि स अस्त व्यस्त पड़ा है। आफि स टेबल के दराज के लाक भी टूटे हुए हैं और उसमें रखी हुई नगदी लगभग 5 हजार रुपए गायब है। आफि स में लगा हुआ इनवर्टर और उसकी बैटरी भी नहीं है तो उसे यह समझते देर नहीं लगी कि चोर रात में चोरी को अंजाम दे गए हैं। इस घटना में अज्ञात चोर सुकैम कंपनी का इनवर्टर कीमत लगभग 5 हजार रुपए,एक्साइड कंपनी की बड़ी बैटरी कीमत लगभग 12 हजार, सोनी कंपनी का कैमरा कीमत लगभग 5 हजार सहित 27 हजार रुपए का माल ले उड़े। चोरी की इस घटना की सूचना खरसिया पुलिस चौकी में दर्ज कराई गई है जिस पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 457, 380 का अपराध कायम कर पतासाजी शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here