जोहार छत्तीसगढ़ – सुकमा।
बस्तर संभाग में बीजापुर और सुकमा जिले के सीमावर्ती इलाके में आज माओवादियों द्वारा किए गए हमले में तीन जवान शहीद हो गए हैं। वहीं, चौदह जवान घायल हुए हैं। बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि जोनागुड़ा-अलीगुड़ा क्षेत्र में सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन, स्पेशल टास्क फोर्स और डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड की संयुक्त टीम गश्त कर रही थी। इसी दौरान जगरगुंड़ा इलाके में टेकलगुड़ेम गांव के पास माओवादियों ने सुरक्षा बल के जवानों पर घात लगाकर हमला कर दिया। जवानों द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई के बाद माओवादी जंगल की आड़ लेकर वहां से भाग गए। इस मुठभेड़ में तीन जवान शहीद हो गए हैं। वहीं, चौदह जवान घायल हुए हैं। घायल जवानों की स्थिति खतरे से बाहर है और उन्हें इलाज के लिए रायपुर भेजा जा रहा है। पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि माओवाद प्रभावित इस इलाके में आज ही सुरक्षा बलों द्वारा कैम्प स्थापित किया गया है।
वर्ष दो हजार इक्कीस में भी इसी इलाके में माओवादियों द्वारा किए गए हमले में तेईस जवान मारे गए थे।