जोहार छत्तीसगढ़-रायपुर।
लोकतरंग फ ाउन्डेशन ट्रस्ट और राष्ट्रीय कलाकार एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में 28 जनवरी 2024 रविवार को आचार्य परशुराम शास्त्री गुरु माई दरबार की पावन पुण्य तिथि पर स्वरांजली सह सम्मान समारोह आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। इस अवसर पर अध्यात्मिक गुरु आचार्य परशुराम शास्त्री की तैल चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर तथा कवि व रचनाकारों और कलाकारों द्वारा अपने स्वर लहरियां द्वारा गुरु को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। ेइस अवसर पर मुख्य अतिथि अजय यादव प्रबंधक बहादुर यादव महाविद्यालय भटनी, डब्लू श्रीवास्तव प्रबंधक के के पब्लिक स्कूल,राकेश सिंह प्रबंधक अरविन्द आई टी आई,सुनील कुमार श्रीवास्तव सचिव लोकतरंग फाउन्डेशन ट्रस्ट, इरशाद खान सचिव राष्ट्रीय कलाकार एसोसिएशन, कुमार सुंदरम अध्यक्ष माई दरबार, डॉक्टर शम्भू यादव गीतकार और प्रदेश महासचिव राष्ट्रीय कलाकार एसोसिएशन, मिनहाज सोहाग्रवी अध्यक्ष राष्ट्रीय कलाकार एसोसिएशन, इस अवसर पर संस्था द्वारा अजय यादव और डब्लू श्रीवास्तव को आचार्य परशुराम शास्त्री शिखर सम्मान मिनहाज सोहाग्रवी अध्यक्ष लोकतरंग फ ाउन्डेशन ट्रस्ट द्वारा प्रदान किया गया। माई दरबार ट्रस्ट के अध्यक्ष कुमार सुंदरम द्वारा कला के क्षेत्र में बेहतर योगदान देने के लिए अभिनेता इरशाद खान, जीतू सिंह, प्रमोद सिंह चौहान, ज्योति सिंह, सोनी सरगम, निजाम शेर खान, रेखा सावन, स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय कलाकार एसोसिएशन के प्रदेश प्रभारी छत्तीसगढ़ लक्ष्मण राजपुत द्वारा उपस्थित सभी कलाकारो और अतिथि बंधुओ का हार्दिक अभिनंदन और स्वागत किया गया।