जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
इस साल 26 जनवरी का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम इतना शानदार रहा की कार्यक्रम की समाप्ति तक जनता की भीड़ उमड़ी रही, पूरा क्लब मैदान हजारों जनता से भरा रहा। सबसे पहले हजारों स्कूली बच्चों द्वारा पूरे नगर में रैली निकाली गई। सभी स्कूलों के बच्चे सुबह अपने स्कूल मे झंडा फहराकर रैली के लिए निकल गए फि र सभी स्कूल के छात्रों का संगम धरमजयगढ़ में हुआ जिससे हजारों की संख्या में छात्र एकत्र हो गए उसके बाद सभी द्वारा पूरे नगर का भ्रमण कर प्रभात फेरी निकली गई जहां सभी नगर के लोग प्रभात फेरी को देखकर बच्चों का सराहना करते रहे उसके पश्चात मार्च फ ास्ट का आयोजन हुआ जिसमें लगभग सभी स्कूलों ने भाग लिया इसके पश्चात मुख्यअतिथि झंडा फ हराया गया।
मंच पर उपस्थित अतिथियों का स्वागत समारोह हुआ जिसमें मुख्य अतिथियों में धरमजयगढ़ जनपद पंचायत अध्यक्ष पुनीत राठिया, एसडीएम डिगेश पटेल, तहसीलदार भोजकुमार दहरियाए भाजपा मंडल अध्यक्ष गोकुल यादव, नगर पंचायत अध्यक्ष तरुणा साहू, उपाध्यक्ष टारजन भारती, पार्सद टीकाराम पटेल, विजय यादव, भाजपा मंडल महामंत्री शिशुपाल गुप्ता, अनिल पाण्डेय अन्य भाजपा कार्यकत्र्ता एवं कई नगर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। जिन के स्वागत के पश्चात एसडीएम व जनपद अध्यक्ष द्वारा कबूतरों को आसमान में उड़ाया गया फि र प्रोटोकॉल के तहत पुनीत राठिया द्वारा मंच से जनता को संबोधन कर प्रधानमंत्री के विजन के साथ उनकी कई योजना जो गांव-गांव में चल रहे उसका महत्व के साथ-साथ लाभ का वर्णन किया गया। स्कूली बच्चो द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गई।
सभी स्कूलों की प्रस्तुति इतनी शानदार थी की आखरी समय तक सभी अतिथि स्टेज पर बैठ देखते रहे साथ की जनता का इतना जोरदार समर्थन मिला की जहां 15 अगस्त के कार्यक्रम में लोग कुछ मिनट देख चले गए थे वही इस बार कार्यक्रम समाप्ति तक मैदान दर्शकों से भरा रहा। डांस कार्यक्रम समाप्ति के बाद पुरस्कार वितरण किया गया जिसमें प्रभात फेरी मे प्रथम पुरस्कार स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल धरमजयगढ़, द्वितीय पुरस्कार उसुलाइन कन्या उ.मा.वि. धरमजयगढ़ एवं तृतीय पुरस्कार ज्योति विद्या मंदिर धरमजयगढ़ को मिला, वही मार्च फास्ट में प्रथम स्थान पर शा. कन्या क्रीडा परिसर धरमजयगढ़, द्वितीय स्थान पर उरसुलाइन कन्या माध्यमिक विद्यालय धरमजयगढ़ और तृतीय स्थान पर शासकीय महाविद्यालय धरमजयगढ़ रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्राथमिक स्तर पर प्रथम स्थान माध्यमिक शाला डुगरूपारा, द्वितीय स्थान पर माध्यमिक अभ्यास शाला एवं तृतीय स्थान पर माध्यमिक शासकीय एकलव्य हीरापुर स्कूल रहे। हाईस्कूल स्तर के सांस्कृतिक कार्यक्रम मे प्रथम स्थान एकलव्य हाईस्कूल सिसरिंगा, द्वितीय स्थान पर आत्मानंद स्कूल धरमजयगढ़ और तृतीय स्थान पर कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धरमजयगढ़ रहे।
सभी विजेताओं को मंच पर उपस्थित अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया जिसके पश्चात कई विभाग के कर्मचारियों को उनके अच्छे कामों को देखते हुए सम्मान दिया गया।
इस बार भी पत्रकारों को नहीं मिला बैठने के लिए कुर्सी
हर साल की तरह इसबार भी पत्रकारों को बैंठने लिए कुर्सी नहीं मिला, मुख्यअतिथियों के लिए इसबार मंच के बगल में स्टेज बनाया गया था जहां से कार्यक्रम आसानी से देखने को मिल रहा था, आयोजक समिति द्वारा पत्रकारों के लिए भी कुछ कुर्सी लगाये गए थे। लेकिन पत्रकारों की कुर्सी में एक भी पत्रकार को बैंठने को नहीं मिला।