जोहार छत्तीसगढ़ – धरमजयगढ़
धरमजयगढ़ में लम्बे समय से सड़क निर्माण का कार्य चालु है टेंडर खत्म होने में कुछ है दिन बाकी है, पर देखकर नहीं लग रहा की तय समय पर कंपनी निर्माण कार्य पूरा कर पायेगी। विनायक कंस्ट्रक्शन द्वारा घटिया निर्माण कार्य लम्बे समय से देखने को मिल रहा है। सड़क निर्माण को मीडिया में हमेशा सुर्खियां में बने रहते हैं। पर पीडब्लूडी विभाग के कर्मचारी मौन धारण कर लिए हैं। जिसके चलते सड़क बार बार टूट रही है। उसी टूटी हुई सड़क का मलबा उठा कर डंप करते समय विनायक कंस्ट्रक्शन की गाडी प्राथमिक स्वास्थ केंद्र बायसी की बाउंड्रीवाल से जा टकराई। जिससे बाउंड्रीवाल को भारी नुकसान पहुँचा है ट्रक के टक्कर मारने से कई मीटर बाउंड्री पूरी तरह तहस नहस हो गयी जिसके कारण कर्मचारी हॉस्पिटल का दरवाजा बंद नहीं कर पा रहे हैं।
यह घटना बीते 10-12 दिनों की है जिसदिन यह घटना घटित हुई उसदिन कंपनी के कुछ कर्मचारी आकर आश्वासन देकर गए की तत्काल नये बाउंड्रीवाल का निर्माण कर दिया जायेगा पर अभी तक कोई सुध लेने नहीं आया ज़ब हमारे द्वारा बायसी हस्पताल के प्रमुख से घटना से सम्बंधित सवाल पुछा गया तब उन्होंने भी बताया की मलबा विनयक कंस्ट्रक्शन की गाड़ी दीवार से जा टकराई। वही हमारे द्वारा ज़ब पीड़ब्लूडी के इंजिनियर गौरव शर्मा से फ़ोन पर बात करके इस मामले मे पुछा गया तब गौरव शर्मा ने कहा की उन्हें इस मामले में किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं है जिससे एक बात तो साफ हो गया है की जनता के हित से किसी को कोई मतलब नहीं हैं?