जोहार छत्तीसगढ़-रायगढ़।
शहर के प्रतिष्ठित सेवा निवृत लेक्चरर बृजमोहन लाल सारस्वत की पुत्रवधू एवम सीए प्रशांत सारस्वत की धर्मपत्नी कीर्ति सारस्वत का गाया हुआ राम भजन उनके ऑफिसियल चैनल पर रिलीज होते ही धमाल मचाया हुआ है ये भजन पूरे प्रदेश देश सहित विदेश में भी पसंद किया जा रहा है। अयोध्या राम मंदिर में होने वाली प्राणप्रतिष्ठा को लेकर पूरा देश राम भक्ति में डूबा हुआ है। भजनों एवं गानों के जरिए राम के प्रति अपनी भक्ति श्रद्धा की अभिव्यक्ति कर रहे हैं। इस कड़ी में ही कला एवं संस्कार धनी रायगढ़ नगर की बहु कीर्ति सारस्वत ने भी भजन के माध्यम से राम भक्ति का प्रदर्शन किया है। सारस्वत ने इष्ट भगवान राम और माता सीता की भक्ति को लेकर भजन अपनी मधुर वाणी में अर्पित किया है यह भजन देश के प्रख्यात संगीतकार अमित प्रधान के निर्देशन और मार्गदर्शन में रायपुर स्थित स्टूडियो में रिकॉर्ड किया गया है। कीर्ति सारस्वत ने अपना यह भजन यूट्यूब पर ऑफि सियल चैनल पर रिलीज किया है। विदित हो कि देश के टॉप कॉलेज में शुमार मिरांडा हाउस दिल्ली से कीर्ति ने शिक्षा हासिल की है। एमबीए की शिक्षा हासिल करने वाली कीर्ति ने संगीत की ट्रेनिंग देश के प्रसिद्ध क्लासिकल सिंगर राजन-साजन मिश्रा बनारस घराना से ली है। कीर्ति की इस उपलब्धि के लिए परिवारजनो मित्रगणों और सभी शहरवासियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।