जोहार छत्तीसगढ़-बेमेतरा।
बेमेतरा जिला के खंडसरा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले परियोजना कार्यालय पर ठेकेदार के द्वारा छोटे-छोटे नाबालिग बच्चों से पोताई का कार्य करते हुए देखा गया। ठेकेदार से चर्चा करने के उपरांत ठेकेदार के हौसले इतने बुलंद है कि उनका कहना है कि किसी प्रकार से कोई भी नाबालिगबच्चे काम नहीं कर रहे हैं किंतु हमारे संवाददाता के कमरे पर उक्त कार्यरत नाबालिग बच्चे का तस्वीर साफ.-साफ दिखाई दे रहा है वही ठेकेदारी उनका आधार कार्ड देखने की बात पत्रकार को कह रहे हैं किंतु मौके पर उक्त बच्चों के पास ना तो आधार कार्ड है और ना ही उपलब्ध करा पा रहे हैं पूरी वाक्य को लेकर एक बार फिर सुर्खियों पर क्योंकि जिस डिपार्टमेंट में नाबालिग बच्चों को कार्य न करने की जागरूकता चलाई जाती है इस ही विभाग में प्रमुखता के साथ में बच्चों से कार्य कराया जा रहा है आखिर जिम्मेदार मौन शाध कैसे बैठे हैं क्या हो पाएगा कार्यवाही या सिर्फ एक शिकायत पत्र या शिकायत बनाकर दब जाएगी फाइल।