Home छत्तीसगढ़ बंग समुदाय के प्रतिनिधि मंडल मिले मुख्यमंत्री साय से कई मुद्दों पर...

बंग समुदाय के प्रतिनिधि मंडल मिले मुख्यमंत्री साय से कई मुद्दों पर हुई चर्चा

341
0

जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़। छत्तीसगढ़़ बंग समाज के एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलकात कर कई मुद्दे पर चर्चा की, 12 जनवरी को छत्तीसगढ़ बंग समाज के पदाधिकारी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा से मुलाकत कर कांकेर के पखांजूर जिले में बंग समाज के नेता असीम राय को गोलीमार कर हत्या की गई। हत्या के संबंध में उच्चस्तरीय कमेटी बनाकर सुक्ष्म जांच करने मांग की है। मुख्यमंत्री को सांैपे गये आवेदन में बताया गया है कि असीम राय बंग समाज का अध्यक्ष एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष थे। ऐसे कद्दावार राजनैतिक व सामाजिक व्यक्ति की हत्या गहरा साजिश है, असीम राय की हत्या से बंग समाज में भारी आक्रोश है। बंग समाज मुख्यमंत्री से मांग की है कि संपूर्ण प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच कमेटी बनाकर सुक्ष्म जांच कराते हुए दोषियों पर कठोर से कठोर कार्यवाही हो सकें। वहं मुख्यमंत्री से मांग की है कि पुनर्वास भूमि की क्रय विक्रय में कलेक्टर की अनुमति की अनिवार्यता समाप्त करें। भारत सरकार पुनर्वास विभाग से आवंटित भू-स्वामी हक के भूमि कलेक्टर के अनुमति के बिना बेचना प्रतिबंधित है, जिससे समाज के लोगों को विषम परिस्थित में भूमि विक्रय करने कलेक्टर के अनुमति लेने में अनावश्यक विलंब एवं आर्थिक क्षति होता है। समाज के लोग भूमि अनुबंध के माध्यम से क्रय कर मकान बनाकर निवासरत हैं ऐसे सभी कब्जाधारियों को न्यूनतम शुल्क निर्धारित कर पंजीकृत करने की आदेशित करने की मांग की है। मुख्यमंत्री बंग समाज के प्रतिनिधियों की मांग पर उचित विचार करने की बात की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here