जोहार छत्तीसगढ़-रायपुर।
मामला रायपुर जिला अंतर्गत ग्राम कुरूद का ह जो की धरसीवा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है जहां पर सार्वजनिक खाद्य वितरण प्रणाली के अंतर्गत विक्रय करने वाले सेल्समैन के द्वारा आपका आबंटन नहीं आया ऐसा बोलकर भड़का जाता है और ऐसा भी बोला जाता है कि आवंटन नहीं आने के कारण पिछले माह चावल वहां शक्कर नहीं दिया गया। आपको जहां बात करना है या शिकायत करनी है वहां कर लो। इस प्रकार की बात करने पर ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। जिसकी जानकारी हमारे संवाददाता को देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि पिछले माह कई लोगों को शक्कर व अनाज का वितरण नहीं हो पाया सभी को परेशानी हो रही है। इस प्रकार सेल्समैन के द्वारा लापरवाही से जिससे लोगों में नाराजगी का माहौल बना हुआ हैं। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि आवंटन ना आने की कहानी बताकर हमेशा सेल्समैन के द्वारा इस प्रकार आवंटन को नहीं दिया जाता है जिससे लोगों को परेशानी होती हैं। ग्रामीणों ने कहा कि सरकार सभी लोगों को वितरण के लिए सरकार के मध्ययम से सभी को सामान रूप से राशन वितरण किया जाता है। लेकिन हमारे कुरूद में आवंटन नहीं आना ऐसा पहले बार नहीं है। हर बार किसी ना किसी प्रकार की कहानी बना कर सेल्समैन के द्वारा हमें सही समय पर राशन सामान नहीं दिया जाता हैं। ऐसा ग्रामीणों का कहना है। जिसकी जानकारी के लिए हमारे संवाददाता के द्वारा बात करने पर खाद्य अधिकारी सरिता मैडम से जानकारी लेने पर उसके द्वारा बोला जा रहा है कि आवंटन की जानकारी मुझे नहीं है पूरी जानकारी लेने के बाद ही बता पाऊंगी क्योंकि अभी शनिवार और रविवार होने के कारण मैं जानकारी सोमवार को ही दे पाऊंगी। ग्रामीणो द्वारा ऐसा भी बोला जा रहा है कि आवंटन नहीं आई है तो गांव में मुनादी के माध्यम से उसकी जानकारी प्रेषित करना सेल्समैन का कर्तव्य होता है, जो की ऐसा नहीं किया गया है। आवंटन संबंधित जानकारी लेने के लिए सेल्समैन के मोबाइल नंबर पर फ ोन करने पर कोई जवाब नहीं दिया गया।