जोहार छत्तीसगढ़-रायगढ़।
केन्द्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। इसके तहत रायगढ़ शहरी क्षेत्र के साथ विभिन्न ग्राम पंचायतों में संकल्प शिविर लगाए जा रहे हैं, जिनमें काफी संख्या में हितग्राही पहुंच रहे हैं। अब तक जिले में 307 शिविर के माध्यम से 4 लाख 25 हजार 857 लोग शिविर का हिस्सा बन चुके है। वे प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, आयुष्मान योजना, स्वनिधि और विश्वकर्मा योजना के साथ ही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी ले रहे हैं। इन हितग्राहियों से मौके पर उपस्थित कर्मचारी आवेदन भी ले रहे हैंए जिससे उन्हें इन योजनाओं का जल्द ही लाभ मिल सकें। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत लोगों को दी जाने वाली सुविधाओं और जानकारी के अवलोकन के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ ही केन्द्र सरकार के अधिकारी भी शिविर में पहुंच रहे हैं। उल्लेखनीय है कि बीते 16 दिसंबर से जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रारंभ की गई है। ऐसे जरूरतमंद और पात्र नागरिक जो किन्हीं कारणों से शासन की योजनाओं के हितलाभ से शेष रह गए हैं, उन तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाना और उनके जीवन में खुशहाली लाना विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य है। यात्रा के दौरान वैन में लगे एलईडी के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर योजनाओं की जानकारी दी जा रही है तथा हितलाभ भी वितरित किए जा रहे हैं। पहले योजनाओं का लाभ लेने के लिए नागरिकों को कई बार कार्यालयों में जाना पड़ता था। लेकिन अब विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से अधिकारी स्वयं नागरिकों के पास पहुंच रहे हैं और नागरिकों से आवेदन प्राप्त कर रहे हैं। रायगढ़ जिले में ही अभी तक 288 ग्राम पंचायतों में यह विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंच गई है तथा अनेक हितग्राहियों को पात्रतानुसार योजनाओं के हितलाभ भी वितरित किए गए हैं। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण, प्रधानमंत्री आवास, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री उज्ज्वला जैसी अनेक योजनाएं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अभिनव पहल हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, सुरक्षा बीमा, जीवन ज्योति एवं अटल पेंशन योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंचाया जा रहा है, स्व.सहायता समूह की महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही है। सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए गए हैं और इनके सकारात्मक परिणाम भी मिल रहे हैं। आज महिलाएं योजना का लाभ लेकर ना सिर्फ आत्मनिर्भर बन रहीं हैं बल्कि परिवार के आर्थिक विकास और उन्नति में भी योगदान दे रहीं हैं।
महिलाओं के जीवन में आया बदलाव
आज यहां कार्यक्रम में अनेक महिलाओं ने योजनाओं का लाभ मिलने के बाद जीवन में आए बदलावों के बारे में बताया। उन्होंने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि इस योजना से महिलाओं को बहुत फ ायदा मिला है। पहले माताएं बहनें चूल्हे पर खाना बनाती थी। जिससे निकलने वाला धुंआ उनके स्वास्थ्य पर बहुत दुष्प्रभाव डालता था। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में माताओं.बहनों को निरूशुल्क गैस चूल्हा और कनेक्शन उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी प्रकार प्रधानमंत्री आवास योजना में गरीबों को पक्के आवास दिए जा रहे हैं।
13 जनवरी को यहां लगेंगे शिविर
विकसित भारत संकल्प यात्रा का डिजीटल रथ कल 13 जनवरी को जिले के इन गांवों में पहुंचेगी। जहां शिविर के माध्यम से केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के संबंध में लोगों को जानकारी दी जाएगी। इनमें धरमजयगढ़ विकासखण्ड के ग्राम-कोयलार, सागरपुर, आमापाली एवं खडग़ांव, घरघोड़ा के अमलीडीह एवं भेण्डरा, खरसिया के बाम्हनपाली, कुर्रू, नगोई एवं गिधा, लैलूंगा के किलकिला, तुरतुरा एवं धौराडांड, पुसौर के सुर्री, लिजिंर, लोहरसिंह एवं पुसल्दा, रायगढ़ के कुसमुरा एवं कोतरा तथा विकासखण्ड तमनार के समकेला एवं महलोई शामिल है।