जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
धरमजयगढ़ क्षेत्र में निवास कर रहे बंग समाज के लोगों को आवासीय पट्टा दिलाने मुख्यमंत्री से मिले मंडल अध्यक्ष गोकुल नारायण यादव, रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ विकासखण्ड में हजारों की संख्या में बंग समाज के लोग निवास करते हैं। बड़ी संख्या में बंग समाज के लोगों को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के शासन काल में बसाया गया था। धरमजयगढ़ विकास खण्ड में 10 कॉलोनियों में हजारों की संख्या में लोग निवास कर रहे हैं। लंबे समय से निवास करने के बाद भी बंग समाज के लोगों को उनका भूमि का स्थाई पट्टा नहीं दिया गया था इसके लिए बंग बंधुओं ने लंबी लड़ाई लड़ी थी। लेकिन कांग्रेस पट्टी कभी भी स्थाई पट्टा देने की पहल नहीं की थी। छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री रमन सिंह के कार्यकाल में बंग समाज के लोगों को अपनी कृषि भूमि की भूमि स्वामी हक दिया गया है। लेकिन बंग समाज के लोगों को आवासीय पट्टा से आज भी वंचित होना पड़ रहा है। आवासीय पट्टे के मुददे को लेकर धरमजयगढ़ के मंडल अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री के करीबी गोकुल नारायण यादव आज मुख्यमंत्री साय से मिले और लिखित में आवेदन देकर मांग किया है कि बंग समाज के लोगों को आवासीय पट्टा दिया जाये। मंडल अध्यक्ष ने अपने आवेदन में उल्लेख किया है कि जिनकी आबादी 9 हजार करीब है और इनका पूरा समर्थन भारतीय जनता पार्टी को होता है। तत्कालीन मुख्यमंत्री रमन सिंह द्वारा 2008-09 में कृषि भूमि की स्थाई पट्टा जारी किया गया था, किन्तु आवासीय पट्टा से आज भी वंचित है। बंग बंधुओं द्वारा आबादी भू-खण्ड में पक्के मकान का निर्माण कर निवासरत हंै किन्तु मालिकाना हक से आज भी वंचित है आप से आग्रह है कि बंग समाज के लोगों को आबंटित आवासीय भूमि का पट्टा प्रदान करने का कष्ट करें। मंडल अध्यक्ष के आवेदन को मुख्यमंत्री ने गंभीरता ले लिया है। यादव ने बताया कि और भी कई मुद्दों पर मुख्यमंत्री से चर्चा हुआ है। मुख्यमंत्री से मुलाकात में मंडल अध्यक्ष गोकुल यादव, हरिशचन्द्र राठिया, राजनी राठिया, लीनव राठिया, डीडीसी रामनाथ बैगा, मंडल महामंत्री शिशुपाल गुप्ता एवं सुशांत पाल शामिल रहे।