Home छत्तीसगढ़ दादा की अच्छी पहल,पोते के जन्मदिन पर स्कूली बच्चों को बांटा स्वेटर

दादा की अच्छी पहल,पोते के जन्मदिन पर स्कूली बच्चों को बांटा स्वेटर

1593
0


जोहार छत्तीसगढ़ – धरमजयगढ़।

वर्तमान समय में जन्मदिन पर लोग हजारों खर्च कर देते हैं। जिसमें से कुछ फुहड़ता और पश्चिमी सभ्यता पर खर्च करते हैं, तो कुछ लोग जन्मदिन पर दान देने या पुण्य का कार्य करते हैं। धरमजयगढ़ में भी एक दादा ने अच्छी पहल करते हुए अपने पोते के जन्मदिन पर स्कूली बच्चों को ठंड से बचने स्वेटर वितरित किया है। धरमजयगढ़ निवासी ओम प्रकाश अग्रवाल ने अपने पोते युग अग्रवाल के जन्म दिवस पर शासकीय माध्यमिक शाला शाहपुर के छात्र-छात्राओं को स्वेटर एवं रसोईया को साड़ी प्रदान किया। उनके इस अच्छे कार्य की सभी लोग सराहना कर रहे हैं। वहीं प्रेरणा लेने योग्य पहल बता रहे हैं। स्वेटर वितरण कार्यक्रम में भाजपा नेता टीकाराम पटेल, भरतलाल साहू, विकासखंड शिक्षा अधिकारी आरएस सारथी, संकुल प्राचार्य हकीमुल्लाह खान, सीएससी चक्रधर पटेल एवं प्राथमिक शाला वह माध्यमिक शाला के समस्त स्टाफ उपस्थित थे। इनके द्वारा प्रतिवर्ष अपने पोते के जन्मदिवस पर इस तरह का पुनीत कार्य किया जाता है। बता दें कि इस कार्यक्रम को छत्तीसगढ़ शासन के विद्यांजलि पोर्टल पर अपलोड भी किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here