जोहार छत्तीसगढ़-रतनपुर।
रानीपारा वार्ड 5 में मां अष्टभुजी मंदिर से सुरु किया गया। पुरे वार्ड मे भ्रमण किया निकली अक्षय कलश यात्रा इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।अयोध्या श्रीराम मंदिर में पूजित अक्षत कलश की शोभायात्रा निकाली गई। अक्षत कलश से रूकी, शोभा यात्रा में मादर झांझ मजीरा ढोलक बजाने हुए राम गीत भजन राम नाम के जयकारे लगाते कीर्तन से पूरी मोहल्ले से निकलकर पूरे गांव में भ्रमण कर मंदिर में समापन किया गया। शोभायात्रा में महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग एवं युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिए। शंखनाद के साथ साथ ढोल की धुन पर श्रद्धालु नाचते हुए निकले। जगह-जगह स्वागत एवं आतिशबाजी की गई। गांव की जगह जगह जय श्रीराम के नारे से गूंज उठा। शोभायात्रा को सफ ल बनाने में द्वारिका नगर के श्रद्धालु शामिल रहे। इसका समापन मां अष्टभुजी मंदिर में किया गया। अक्षत कलश यात्रा की पुष्प वर्षा कर की गई में अक्षत कलश यात्रा की जगह-जगह आरती की गई। इसके साथ अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी में जुट जाने के लिए आह्वान किया गया।श्रद्धालुओं ने ढोल गाजे.बाजे और आतिशबाजी के साथ अक्षत कलश को लेकर नगर भ्रमण किया। इस दौरान राम भक्तों ने एक साथ अक्षत कलश की जगह-जगह आरती उतारने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। भगवा वस्त्र धारण किए श्रद्धालुओं ने अक्षत कलश की आरती उतारी। चौक से मंदिर पहुंचने तक श्रीराम भक्तों ने जय श्रीराम के नारे लगाए। मंदिर पहुंचने के बाद अक्षत कलश की विधिवत पूजा अर्चना करने के बाद आरती और भजन कीर्तन किया गया। इस दौरानविश्व हिंदू परिषद,सर्व हिंदू समाज के कार्यकर्ताओं के अलावा बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल रहीं।