जोहार छत्तीसगढ़-कसडोल।
नवनियुक्त बसपा प्रदेशाध्यक्ष श्याम टण्डन का बिलाईगढ़ विधानसभा में प्रथम आगमन पर पार्टी के बसपा कार्यकर्ताओं ने कार, बाईक की रैली निकालकर उनका जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। बिलाईगढ़ विधान सभा क्षेत्र के प्रथम पड़ाव ग्राम अमोदी जोक नदी मुख्य सड़क मार्ग पर दोपहर पहुचते ही क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने टंडन का भव्य स्वागत सत्कार किया। फि र हसुवा, टुण्ड्रा नगर पंचायत,गिधौरी बस स्टैंड, घटमडवा, टुण्ड्री डॉ अम्बेडकर प्रतिमा में माल्यर्पण,पवनी बस स्टैंड, बिलाईगढ़ नगर पंचायत में स्थापित डॉ. अम्बेडकर की मूर्ति में माल्यर्पण किया। बस स्टैंड चुरेला,भटगांव में भी प्रदेश अध्यक्ष टंडन का फ ूल मालों से स्वागत किया। बसपा कार्यालय भटगांव के समारोह में उपस्थित कार्यकर्ताओं को बसपा अध्यक्ष श्याम टंडन ने कहा की बहन मायावती ने विधान सभा क्षेत्र बिलाईगढ़ के पार्टी के आप कार्यकर्ताओं ने विगत चुनाव में जो कड़ी मेहनत कर अपना वोट बैंक को बरकरार रखा उसके मद्देनजर रखते हुए मुझे और आप सबको पूरे प्रदेश की कमान संभालने की बहन ने जो जिम्मेदारी दी है उसे हम सबको पूरे दम खम के साथ निभानी होगी।चुनाव में भले ही हम हारे हैं लेकिन आप सबकी बदौलत मिशन में हम जीते हुए हैं चूंकि हमारे देश में जन्में संतो महापुरुषों तथा डॉ भीमराव अंबेडकर,कांशीराम का जो मिशन है उनके विचार को आगे बढ़ाने का आप सब ने जो काम किया है वह बेहद प्रशंसनीय है और यहीं हमारा मुख्य उद्देश्य है उसके लिए आप सबको बहुत बहुत बधाईयां। बहन द्वारा जो समय-समय पर निर्देश जारी होंगे उसे पूरे विश्वास के साथ निर्वहन करना भी जरूरी होगा। विधान सभा क्षेत्र बिलाईगढ़ के आप सब की मेहनत से पूरे प्रदेश की बड़ी जिम्मेदारी मिल गई है यह कमान किसी अकेले की वश की बात नहीं है आप सबको कारवां को आगे बढ़ाते रहना है। अंत में बसपा के वरिष्ठ नेता दयाराम खुराना ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए समापन की।