जोहार छत्तीसगढ़-बलौदाबाजार।
शनिवार को ग्राम लांजा में बड़े हर्ष उल्लास के साथ जयंती मनाई गई। जिसमें पंथी दल द्वारा नृत्य गायन कर बाबा के उपदेशों को आम जन तक पहुंचाया गया इस अवसर पर क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक इंद्र साव ने भी शिरकत की साव के लांजा पहुंचने पर ग्रामीण एवं कांग्रेस जनों ने पटाखे फ ोड़कर एवं माला से विधायक साव का स्वागत किया तत्पश्चात साव ने सर्वप्रथम जैत खाम की पूजा अर्चना की और सभा स्थल पहुंचकर पंथी नृत्य का आनंद लिया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष शैली भाटिया ने कहा की पूज्य बाबा सिर्फ छत्तीसगढ़ के ही संत नहीं अपितु वो पूरे विश्व के संत थे हैं उन्होंने पूरे विश्व को सत्य के मार्ग पर चलने हेतु प्रेरित किया तथा आज के परिवेश में जहां जात-पात के नाम पर दंगे हो रहे हैं इन सब बातों को भूलाकर मनखे-मनखे एक समान का उपदेश देते हुए नशा मुक्ति की बात कही मुख्य अतिथि के आसंदी से बोलते हुए विधायक इंद्र साव ने सबसे पहले बाबा जी की जयंती की बधाई देते हुए कहा कि बाबा का जीवन दर्शन नई पीढिय़ों को मानवता का संदेश देता है भारत भूमि में अनेक संत महात्माओं ने जन्म लिया उनमें से एक बाबा गुरु घासीदास हैं जो मानव जाति के लिए प्रेरणा स्रोत है बाबा के विचार आज भी प्रासंगिक है उन्होंने सामाजिक समानता और समरसता का मनखे-मनखे एक समान का जो संदेश दिया था उससे समाज में एक नई जागृति आई सभी जनता का आभार भी व्यक्त किया इस अवसर पर जनपद सदस्य प्रतिनिधि चंद्रशेखर साहू मनीराम ध्रुव सरपंच प्रतिनिधि जनक जोशी रामा जांगड़े,उमेश बंजारे, मनोहर बंजारे,पंचू जांगड़े, रामकुमार साहू,भुवनेश्वर आदि के साथ-साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।