जोहार छत्तीसगढ़-रायपुर।
छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय की कैबिनेट का विस्तार हो गया है। विधायक बृजमोहन अग्रवाल, रामविचार नेताम, केदार कश्यप, दयालदास बघेल, लखनलाल देवांगन, श्याम बिहारी जायसवाल, ओ.पी. चौधरी, लक्ष्मी राजवाड़े एवं टंकराम वर्मा इन नौ विधायकों को राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन ने मंत्री पद की शपथ दिलाई। पुराने के साथ नए चेहरों को भी मौका दिया गया है। कैबिनेट में एक मात्र महिला लक्ष्मी राजवाड़े को शामिल किया गया है। पहली बार विधायक बनी राजवाड़े मंत्रिमंडल में सबसे कम उम्र की मंत्री हैं। जल्द ही मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया जाएगा। शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल हुए। बता दें कि 90 सदस्यीय विधानसभा वाले राज्य में मुख्यमंत्री सहित अधिकतम 13 मंत्री हो सकते हैं। नौ विधायकों के आज शपथ लेने के बाद मंत्रिमंडल में मंत्रियों की संख्या 12 हो गई है। एक खाली पद पर विचार.विमर्श जारी है। बता दें कि 13 दिसंबर को विष्णु देव साय ने दो डिप्टी सीएम के साथ राज्य की कमान संभाली थी।