जोहार छत्तीसगढ़-रायगढ़।
कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने एक अभिनव पहल की है। अब से कलेक्टर कार्यालय रायगढ़ में अनुशासन, समय की पाबंदी और अधिकारी.कर्मचारियों के बीच टीम स्पिरिट की भावना बढ़ाने के उद्देश्य से काम.काज प्रात: 10 बजे राष्ट्रगान के साथ प्रारंभ होगा। 20 दिसंबर से इसकी शुरुआत हुई। कलेक्टर कार्यालय में स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के साथ जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारियों ने राष्ट्रगान गायन के पश्चात अपने कार्यालयों में काम प्रारंभ किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर राजीव कुमार पांडेय, ज्वाइंट कलेक्टर डीआरण्रात्रे, डिप्टी कलेक्टर रेखा चंद्रा, डिप्टी कलेक्टर रमेश मोर, डिप्टी कलेक्टर ऋतु हेमनानी, सहित अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।