जोहार छतीसगढ़-धरमजयगढ़।
मामला धरमजयगढ़ के बायसी कालोनी का है जहां आधी रात लगभग 2-& बजे सीमेंट ले जाने वाली बल्कर गाड़ी वाहन क्रमांक सीजी 22 वाई 9247 गांव के क’ची सड़क में अज्ञात कारणों से चली गयी। गाड़ी कि अधिक ऊंचाई और रात के अंधेरे के कारण गांव के रास्ते में पडऩे वाला बिजली खम्बे के कई तार टूट गए तार के ट्रक में फ ंसने से बिजली खम्बे जमीन पर आ गये। जिसके कारण आस-पास के कई घरों के फ्रीज,कूलर, टीवी और कई अन्य उपकरण खराब होने कि खबरे आ रही है। जिसका आभास होते ही ट्रक चालक मौके से फ रार हो गया। आस-पास के लोगों ने बताया कि यह गाड़ी अंबिकापुर तरफ सड़क निर्माण के लिए खुल्ला सीमेंट ले जाने वाली गाड़ी है लम्बे समय से क्षेत्र में गैरकानूनी रूप से गाडिय़ों में ले जाने वाला सीमेंटों कि खरीदी बिक्री होती आ रही है गांव वालों के अनुसार बायसी गांव का संतोष नामक व्यक्ति ट्रक के साथ था जो गाड़ी को अंदर लेकर जा रहा था जैसे ही घटना घटित हुई सभी लोग घटना स्थल से फरार हो गए। जिसके बाद गांव वालों द्वारा थाना धरमजयगढ़ में सूचना दिया गया जिसके बाद आगे कि कार्यवाही धरमजयगढ़ थाना कर रही।