जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
सशस्त्र सेना झंडा दिवस के तत्वाधान में देश के वीर शहीदों तथा युद्ध भूमि में लडऩे वाले वीर जवानों के सम्मान में तथा उनके परिवार हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए डी.ए.व्ही मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल धरमजयगढ़ के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक गणों ने अधिकारी-कर्मचारी गण तथा आम नागरिकों से मिलकर इस दिवस के महत्व हेतु अवगत कराया तथा समाज एदेश एवं हमारे सशस्त्र सेना के प्रति हमारे कर्तव्य एवं भूमिका पर चर्चा की। ज्ञात हो कि 7 दिसंबर 1949 से सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया जाता है । सशस्त्र सेना के वीर शहीदों के परिवार जनों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने हेतु धरमजयगढ़ कॉलोनी तथा धरमजयगढ़ में विद्यालय परिवार ने सहयोग राशि एकत्र की। उक्त अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी सारथी,अनुविभागीय दंडाधिकारी डिगेश पटेल,जनपद पंचायत,नगर पंचायत,एसबीआई बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एवं अन्य कार्यालयों के अधिकारी-कर्मचारीगणों, व्यापारी गण एवं आम नागरिक जनों ने विद्यालय परिवार के इस अभियान को प्रोत्साहित किया तथा सहयोग राशि प्रदान कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की एवं देश के प्रति प्रेम तथा सेना के प्रति सम्मान व्यक्त किया। विद्यालय प्रभारी सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा छात्र-छात्राओं ने इस पुण्य कृत्य हेतु लोगों से अपील की।