जोहार छत्तीसगढ़-रतनपुर।
23 वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय महिला कबड्डी चैंपियनशिप का खिताब एसटीसी बिलासपुर ने गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला को 7 अंको से हराकर जीता दूसरा स्थान गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला तीसरा स्थान बिलासपुर नगर व चतुर्थ स्थान राजनांदगांव नगर को मिला इस संबंध में जानकारी देते हुए एन आई एस कबड्डी कोच ओमकार जायसवाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ के दिशा निर्देशानुसार जीपीएम जिला कबड्डी संघ पेंड्रा की मेजबानी में 5 से 6 दिसंबर तक फिजिकल कालेज मैदान पेंड्रा में 23 वीं राज्य स्तरीय महिला कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन किया गया चैंपियनशिप का खिताब फ ाइनल मुकाबले में मेजबान टीम जीपीएम जिला को एस टी सी बिलासपुर ने 44.37 के मुकाबले 7 अंको से हराकर जीता इस प्रतियोगिता का पहला सेमीफ ाइनल मुकाबला मेजबान जीपीएम जिला विरुद्ध राजनांदगांव नगर के मध्य खेला गया जिसमे जीपीएम ने 53-17 के मुकाबले 36 अंको से जीतकर फ ाइनल में प्रवेश किया दूसरा सेमीफ ाइनल बिलासपुर नगर विरुद्ध एस टी सी बिलासपुर के मध्य खेला गया जिसमें एस टी सी बिलासपुर ने बिलासपुर नगर को 49-38 के मुकाबले 11 अंको से हराकर फ ाइनल में पहुंचा था इस प्रतियोगिता में पूरे छत्तीसगढ़ राज्य 24 टीमो ने भाग लिया था। जिसमे छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ मान्यता प्राप्त जिला इकाई व नगर इकाई के खिलाड़ी शामिल थे यह प्रतियोगिता लीग कम नाक आउट पद्धत्ति से खेला गया जिसमें सभी टीमो को 6 पूल में बांटा गया प्रत्येक पूल में 4-4 टीमो को रखा गया था मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ महासचिव बसन्त शर्मा, उपाध्यक्ष हरि पटेल, जीपीएम जिला खेल अधिकारी सीमा डेविड द्वारा विजेता टीम एस टी सी बिलासपुर को 10000 व ट्रॉफ ी उपविजेता टीम जी पी एम जिला पेंड्रा को 7000 व ट्रॉफ ी, तृतीय स्थान पर रही बिलासपुर नगर व चतुर्थ स्थान पर रही राजनांदगांव नगर टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया इस प्रतियोगिता के चयनित महिला कबड्डी खिलाड़ी 10 से 14 दिसंबर तक रूपनगर पंजाब में आयोजित 70 वीं ओपन सीनियर महिला कबड्डी चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करेगी 23 वी राज्य स्तरीय मैच में कमेंट्री पीताम्बर सिंह पोर्ते ने किया वही पूरे प्रतियोगिता में मंच संचालन व्यायाम शिक्षक नागेंद्र सिंह ने किया प्रतियोगिता के निर्णायक ओमप्रकाश जायसवाल, मुकेश साहू,अंतराम कैवर्त, सावित्री जायसवाल, सुरेन्द्र कश्यप, सरिता सिदार, नारायण यादव,रमेश वर्मा,मंजू निर्मलकर, विमला चंदेल, महेंद्र पटेल, पीलू पारकर,आदि थे इस प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में खेल एवं युवा कल्याण विभाग बिलासपुर एन आई एस कबड्डी कोच दिल कुमार राठौर, छत्तीसगढ़ पुलिस टीम एन आई एस कबड्डी कोच गौरचंद मिश्रा, जीपीएम जिला कबड्डी संघ सचिव नवीन मिश्रा खुराना, प्रदीप यादव,कौशल कश्यप, मुकेश कश्यप, संस्कार मिश्रा एंव फिजिकल कालेज पेंड्रा के छात्र व छात्राओं का विशेष सहयोग रहा।