जोहार छत्तीसगढ़- जशपुर।
जशपुर जिले में स्कूल जा रही छात्रा के अपहरण का सनसनी खेज मामला सामने आया है।फिल्मी स्टाइल में घटी यह घटना जशपुर जिले के लोदाम थाना क्षेत्र अंतर्गत पोरतेंगा गांव की है।जहां के सरकारी स्कूल में अध्ययनरत एक स्कूली छात्रा अमीषा भगत का दिन-दहाड़े फिल्मी स्टाइल में अपहरण कर लिया गया। पुलिस जिले में सघन चेकिंग शुरू कर अपहृत छात्रा की पतासाजी में जुट गई है। छत्तीसगढ़ और झारखंड की अंतर्राज्यीय सीमा पर स्थित लोदाम चौकी क्षेत्र अन्तर्गत पोरतेंगा गांव की कक्षा 11 वीं की छात्रा अमीषा भगत रोजाना की तरह अपनी सहेली के साथ स्कूल जा रही थी। जानकारी के मुताबिक वह अपने घर से तकरीबन आधा किलोमीटर दूर ही पहुंची थी कि रास्ते में स्लेटी रंग की बड़ी कार उनके पास आ कर रुकी।कार सवार बदमाशों ने पहले तो अमीषा की सहेली को धक्का मार कर दूर धकेल दिया फिर अमीषा को कार में खींचकर बिठाया और फरार हो गए।अमीषा की सहेली ने तत्काल इसकी सूचना स्कूल प्रबंधन को दी।स्कूल प्रबंधन ने घटना की जानकारी उसके परिजनों की दी। सूचना पाकर परिजनों ने पुलिस में अपहरण की शिकायत की।बहरहाल पुलिस अपहृत छात्र की सहेली से घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है।अब तक की पूछताछ में आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने चैकिंग शुरू कर जांच में जुट गई है।