जोहार छत्तीसगढ़-बलौदाबाजार।
बलौदा बाजार जिले के कसडोल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले छोटे से ग्राम पंचायत खुड़मुड़ी के आश्रित .ग्राम डाढाखार में के डी डीजे के संचालक राजू कुमार चौहान के तत्वाधान में ग्रामीण तथा पंच, सरपंच, ग्रामीण,महिला, स्व सहायता समूह, नवयुवक युवाओं, वनरक्षक राजू कुर्रे की सहयोग से पहली बार इस प्रकार का आयोजन किया। जिसमें सभी लोगों के सहयोग से शांति व्यवस्था बनाया गया तथा शांति रूप से कार्य संपन्न किया गया। वही बात करें इस गांव की सुंदरता की तो चारों ओर से वनों से गिरे हुए गांव होने से इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहती है। वही इस प्रकार की आयोजन से ग्रामीणों में उत्साह का माहौल भी देखना को मिला। वही जो प्रतिभागी आए हुए थे वह इस प्रकार के छोटे से गांव में इतना अच्छा व्यवस्था देखकर खुशी जाहिर किया व इस प्रकार का आयोजन अगर अगले वर्ष होता है तो जरूर सम्मिलित होंगे ऐसा वादा करके गए, इस आयोजन में जितने भी प्रतिभागी थे सभी लोगों के लिए उचित खान पान तथा रहने की व्यवस्था समिति के द्वारा किया गया था वही बात करते हैं प्रतिभागियों की तो टोटल 35 प्रतिभागियों ने इस प्रोग्राम में हिस्सा लिया था जो रात में 9. बजे शुरू होकर सवेरे 5 बजे तक चला वही कार्यक्रम की शुरुआत सरपंच योगेश कश्यप पंच गण आयोजन समिति वनरक्षक राजू कुर्रे,आगनबाड़ी पुष्प चौहान उपस्थिति में छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर ज्योति प्रज्वलित कर तो मयूरी डांस ग्रुप सारंगढ़ के द्वारा शानदार प्रदर्शन करते हुए भगवान श्री कृष्णा के अवतारों के बारे में वर्णन करते हुए डांस के माध्यम से राधा वह मीरा के प्रेम के बारे में वर्णन करते हुए झांकी प्रदर्शन किया जिसे सामूहिक नित्य में प्रथम स्थान दिया गया। वही बात करते हैं हमारी छत्तीसगढ़ की परंपरा का तो इसमें हरदी के चिन्हारी डांस ग्रुप के द्वारा छत्तीसगढ़ की परंपरा आदिवासियों के जीवनी के ऊपर नित्यके माध्यम से जबरदस्त झांकी प्रदर्शन किया गया जिसे द्वितीय पुरस्कार दिया गया वही एकल डांस की बात करें तो रॉकस्टार सरसीवा के द्वारा जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए शराब न पीने की अपील की है जिसे एकल डांस में प्रथम इनाम दिया गया।