Home छत्तीसगढ़ चुनावी ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों की मानदेय भुगतान के लिए जारी हुआ...

चुनावी ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों की मानदेय भुगतान के लिए जारी हुआ 22 करोड़ 50 लाख रूपए

2227
0

जोहार छत्तीसगढ़-रायपुर।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में चुनाव ड्यूटी में तैनात पोलिंग टीम के मानदेय भुगतान के लिए चुनाव आयोग ने 22 करोड़ 50 लाख का फ ंड जारी कर दिया है। आयोग ने राशि जारी कर संबंधित जिलों के कलेक्टरों को वितरण का आदेश भी जारी कर दिया है। इनमें सेक्टर और पीठासीन अधिकारी लेकर मतदान कर्मी, वाहन चालक के साथ तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के भी कर्मचारी शामिल हैं। राज्य में 90 सीटों के लिए दो चरणों में चुनाव हुआ है। पहले चरण में 20 सीटों के लिए 7 नवंबर को वोट डाले गए थे। इस चरण में 21 हजार 216 कर्मचारियों की चुनाव में ड्यूटी लगी थी। जबकि 4202 रिजर्व में रखे गए थे। इसी तरह 17 नवंबर को दूसरे चरण की 70 सीटों के लिए मतदान हुआ। इस चरण में 75 हजार 332 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। वहीं 14 हजार 940 रिजर्व में रखे गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here