जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान निर्वाचन प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर स्थानीय प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्था रही। जिसमें मतदाताओं की सुविधा व सुरक्षा को लेकर तमाम कवायदें की गईं। इस कड़ी में क्षेत्र के हाथी प्रभावित इलाकों में वन विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। जिसमें हाथी प्रभावित क्षेत्रों में थर्मल ड्रोन कैमरा से हाथियों के लोकेशन पर लगातार नजर रखी गई ताकि उनके मूवमेंट की सही जानकारी मिल सके और सभी शांतिपूर्ण मतदान कर सकें। इसके लिए विभागीय अमले के द्वारा हाथी प्रभावित इलाकों में अलर्ट जारी किया गया। इसके अलावा क्षेत्र में गजराजों की मॉनिटरिंग में लगे वन विभाग की टीम द्वारा सुरक्षित मतदान करने में क्षेत्र के लोगों को सुरक्षा मुहैय्या कराया गया। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस विशेष पहल के लिए नाईट विजन ड्रोन कैमरा हायर कर छाल क्षेत्र में विचरण कर रहे हाथियों के झुण्ड की सतत निगरानी की गई ताकि क्षेत्र के लोग बिना किसी भय के सुरक्षित मतदान कर सकें। उन्होंने सुरक्षित मतदान के लिए हाथी मित्र दल सहित वन अमले के योगदान की सराहना की।