Home छत्तीसगढ़ जिले में तीनों विधानसभा के 374 मतदान केंद्रों पर की लाइव वेबकास्टिंग

जिले में तीनों विधानसभा के 374 मतदान केंद्रों पर की लाइव वेबकास्टिंग

529
0

जोहार छत्तीसगढ़-बेमेतरा।

विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 को लेकर बेमेतरा जि़ले की तीनों विधानसभा क्षेत्र 68 साजाए 69 बेमेतरा और 70 नवागढ़ में मतदान प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए इस बार जिले में 374 मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की जा रही है। सबसे अधिक विधानसभा क्षेत्र बेमेतरा के 175 मतदान केंद्रों पर वही नवागढ़ के 100 और साजा के 99 मतदान केंद्रों की लाइव वेबकास्टिंग की गयी है। वेबकास्टिंग की प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए जिला पंचायत के सभाकक्ष में नियंत्रण कक्ष से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। नोडल अधिकारी सीआईओ जिला पंचायत लीना कमलेश मंडावी और सहायक नोडल अधिकारी महेंद्र वर्मा नियंत्रण कक्ष से सतत नजर रखे हुए है। उनके साथ तकरीबन 25 अन्य आईटी व तकनीकी कर्मचारी मौजूद है। कैमरे बूथ उन स्थानों पर चिन्हित किए गए हैं। जहां नेटवर्किंग की व्यवस्था है। लाइव प्रसारण की जिम्मेदारी आईटी विभाग कर रहा है। इन बूथों पर तीन स्तर पर निगरानी की व्यवस्था हो रही है। विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी और रायपुर में राज्य निर्वाचन आयोग इन बूथों पर मतदान प्रक्रिया को लाइव देख रहे है। जिला निर्वाचन अधिकारी एल्मा ने बताया कि तीनों विधानसभा क्षेत्रों में विभिन्न मतदान केंद्रों की कैमरों के माध्यम से सतत निगरानी के लिए व्यवस्थाएं की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here