जोहार छत्तीसगढ़-बेमेतरा।
जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 68 साजाए 69 बेमेतरा और 70 नवागढ़ में दूसरे चरण का मतदान कल शुक्रवार 17 नवम्बर को सवेरे 8 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे समाप्त होगा। जिले में पिछले दिनों की अपेक्षा बुधवार से ही विधानसभा निर्वाचन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सरगर्मियां तेज रही। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पीएसएल्मा निर्वाचन संबंधी सभी गतिविधियों पर नजर बनाये हुए है। उन्होंने आज गुरुवार को अपने समक्ष मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरण कराया। मतदान सामग्रियों को वितरण जिला मुख्यालय स्थित कृषि उपज मंडी परिसर से किया गया। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन सुरक्षा को लेकर काफी चौकन्ना और सर्तक है। सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। आज सबेरे सात बजे से विधानसभा वार निर्वाचन सामग्री का वितरण शुरू हुआ। जो तकरीबन दोपहर बारह बजे तक चला । इसके लिए 39 टेबल लगायी गयी। एक टेबल पर तीन अधिकारी-कर्मचारियों ने सामग्री का वितरण किया। वही स्ट्रांग रूम से ईवीएम व वीवीपैड कर्मचारी अलग से लगाये गये। पूरा मतदान कार्य सम्पन्न कराने में 3500 से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारी की ड्यूटी लगायी गयी है। अतिरिक्त कर्मचारी अलग से शामिल है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पीएस एल्मा ने नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र की मतदान दल की पहली खेप को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर अपर कलेक्टर एवं नोडल निर्वाचन डॉ. अनिल बाजपेयी, एसडीएम एवं रिटर्निग ऑफ ीसर भूपेन्द्र जोशी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमांशंकर बंधे सहित जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे। इसके बाद बेमेतरा और साजा के मतदान दलों और सामग्री को वाहन के जरिये सड़क के मार्ग से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रवाना किया गया। सभी मतदान दल सकुशल, सुरक्षित और अपने-अपने मतदान केन्द्रों में पहुंच चुके है। वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगाया गया है। मालूम हो कि जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र के लिए बेमेतरा जि़ले में कुल 867 मतदान केन्द्र है। जिसमें बेमेतरा जिले में 744 मतदान केन्द्र है। वही साजा विधानसभा के101 और बेमेतरा के 22 मतदान केंद्र इस प्रकार कुल 123 मतदान केंद्र दुर्ग जिले की धमधा तहसील में स्थित है। जिले में तीन सहायक मतदान केन्द्र भी बनाये गये है। जिले में 62 नगरीय और 682 ग्रामीण क्षेत्र में मतदान केन्द्र है। जिले की तीनों विधानसभा के के 867 मतदान केन्द्रों पर 7 लाख 64 हजार 614 मतदाता है। बेमेतरा जिले के 744 मतदान केन्द्रों की बात करें तो 6 लाख 59 हजाार 653 मतदाता कल शुक्रवार 17 नवम्बर को अपने मतदाधिकारी का प्रयोग करेंगे। इनमें जिले में 3 लाख 31 हजार 690 पुरूष और 3 लाख 27 हजार 959 महिला मतदाता है। जिसमें साजा के 201 मतदान केन्द्रों में 81744, बेमेतरा के 245 केन्द्रों में 114239 और नवागढ़ विधानसभा के 298 मतदान केन्द्रों में 115168 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। जिले की तीनों विधानसभा में 46 प्रत्याशी मैदान में है।