जोहार छत्तीसगढ़ धरमजयगढ़। जब ढिबरी में तेल ख़तम हो जाता है और बुझने का समय आता है तो एकबार भभकता है फिर ढिबरी बुझ जाता है।वही स्थिति अभी हमारे धरमजयगढ़ विधानसभा और पूरे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का हो गया है।एक चुनावी नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करते हुए प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष टीकारम पटेल ने उक्त उदगार व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस अपने संभावित हार को देखते हुए बौखला गई है।और इस बौखलाहट में उल जुलूल हरकत करने लगी है।धरमजयगढ़ क्षेत्र में अपना खिसकता जनाधार देखकर कांग्रेस विधायक अपना आपा खो बैठे हैं। विधायक या उनके पार्टी कार्यकर्ता जँहा भी जा रहे हैं वंहा लोग उनसे दस साल का लेखा जोखा मांग रहे हैं।बिजली बिल हाफ का वादा पुरा नहीं करने,युवाओ को रोजगार या बेरोजगारी भत्ता नहीं मिलने से युवा वर्ग बहुत नाराज है और जगह जगह युवा जवाब मांग रहे हैं।महतारी वंदन योजना,धान का एकमुश्त भुगतान,हाथी से होने वाली जनहानि पर साढ़े सात लाख एवं फसल नुकसानी पर पचास हजार रुपये हेक्टेयर की क्षति पूर्ति , तेंदुपान का बोनस एवं पूर्ववत सभी सुविधा जिसमें चरण पादुका,साडी, छात्रवृति,बीमा देने की भाजपा के संकल्प से कांग्रेस हार मान चुकी है।उन्होंने कहा की भूपेश बघेल पांच साल तक झूठ बोला है और फिर झूठ बोलना शुरु कर दिया है।अंधा एक बार लाठी गुमाता है बार बार नहीं।