जोहार छत्तीसगगढ़-रतनपुर।
राज्य में अगामी विधान सभा चुनाव को मद्येनजर में आचार सहिंता लागू होते ही निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह भापुसे के ए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अर्चना झा अनुविभागीय अधिकारी कोटा अनुभाग सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में ग्रामीण क्षेत्र में तथा जिले के सरहदी थाना क्षेत्र में चेक पोस्ट के माध्यम से बाहर से आने जाने वाली वाहनो पर सतत निगरानी रखी जा रही हैं तथा थाना टीम द्वारा भी समय समय पर वाहन चेकिग लगाकर दीगर राज्य को जाने वाली वाहनो तथा संदिंग्ध वाहनो की चेकिग किया जा रहा है, 08 नवम्बर 2023 के थाना प्रभारी रतनपुर देवेश सिंह राठौर के द्वारा थाना टीम के साथ एनएच 130 तिराहा मदनपुर के पास रतनपुर मध्यप्रदेश,उत्तर प्रदेश राज्य मार्ग पर देर शाम करीब 09 बजे से आने जाने वाली वाहनो का चेकिग किया जा रहा था। उसी दौरान एक निजी वाहन बोलेरो क्रमांक एमपी 04 जेड एच 0712 को रोककर चेकिग करने पर अलग-अलग थैले में चांदी के पायल, सिक्के,चांदी का बिस्कीट एवं नगदी रकम बरामद किया गया जिसका मौके पर विधिवत पंचनामा कार्यवाही में 1.चॉदी का बड़ा सिल्ली वजन 3585 ग्राम, 2 चॉदी का सिल्ली 2019 ग्राम, 3, चॉदी का सिल्ली 1121 ग्राम, 4,चॉदी का पतला साईज सिल्ली 118 ग्राम,5 चॉदी का पायल 05 जोंड़ी वजनी 619 ग्राम, 6.चांदी का सिक्का बड़ा साईज 06 नग प्रत्येक का वजन 50 ग्राम कुल 300 ग्राम,7,चॉदी का सिक्का 33 नग प्रत्येक 20 ग्राम का कुल 660 ग्राम,8.चॉदी का सिक्का 37 नग प्रत्येक का वजन 10 ग्राम कुल 370 ग्राम, 9.चॉदी का सिक्का 63 नग प्रत्येक का वजन 05 ग्राम कुल 315 ग्राम,कुल चॉदी का वजन करीब 9.461 कि.ग्रा.कीमती करीबन 6,62,270 रूपये। 2,नगदी रकम 500, 200,100 रूपये का नोट कुल 1,00,400 रूपये,कुल जुमला कीमती 7,62,670 रूपये के संबंध में अनावेदक ओमकार साहू पिता रमेश लाल साहू निवासी मोतीनगर सागर जिला सागर मण्प्रण् के द्वारा कोई वैध दस्तावेज पेस नही किया। उक्त चांदी के जेवर,सिक्के, बिस्कीट नगदी रकम किसी अपराध से संबंधित होने की अंदेशा पर एवं आगामी विधान सभा चुनाव के मददेनजर धारा 102 जाफ ौ के तहत जप्त कर वैधानिक कार्यवाही की गई हैं। थाना रतनपुर क्षेत्र में चेकिंग अभियान लगातार जारी हैं।