जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
डी.ए.व्ही मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल धरमजयगढ़ में निकेतन प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न हुआ। जिसमें अलग-अलग निकेतन के छात्र एवं छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी बच्चे अत्यंत उत्साहित नजर आए तथा इस कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिए। इस कार्यक्रम में डीएव्ही मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल के प्रभारी सुरेंद्र सिंह, समस्त शिक्षक गण एवं पालकगण मौजूद रहे। इस विशेष प्रतियोगिता में सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी, चित्रकला, कक्षा,कक्ष सजावट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा पहली से 12 वीं तक बच्चों ने हिस्सा लिया तथा इसमें चित्रकला में प्रथम स्थान. यमुना निकेतन से कक्षा 4 थी के कुसुमी व्यापारी तथा द्वितीय स्थान.सरस्वती निकेतन से कक्षा 5 वीं के जिया मजूमदार और तृतीय स्थान सरस्वती निकेतन से कक्षा 3 री के पूरब श्रीवास रहे। इसके पश्चात प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान,यमुना निकेतन से प्रतिभागी, जसलीन कोमल,जयेश बैरागी, पीहू दास, कुसुम सिदार तथा द्वितीय स्थान,गंगा निकेतन के प्रतिभागी अन्नू मंडल,दक्ष देसवाल, हेमंत राठिया, अर्पिता विश्वास रहे और तृतीय स्थान संयुक्त रूप से नर्मदा निकेतन और सरस्वती निकेतन के प्रतिभागी सुष्मिता गोस्वामी, सुमित पटेल, उषा मंडल, तनु पाल, श्रृति, प्रिया, रिम्मी व नितिन हालदार रहे। साथ ही कक्षा पहली से पांचवीं चित्रकला प्रतियोगिता के प्रभारी रश्मि सरकार,ज्योति शाह रहे और कक्षा छठवीं से आठवीं का सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी के प्रभारी मनोज यादवए राजेश कुमार भोय, सोमेश ठाकुर, भारती पटेल, प्रियंका गुप्ता,पार्वती प्रधान उपस्थित रहे तथा 9वीं से 12वीं साज-सज्जा कार्यक्रम प्रभारी जयंती श्रीवास, जयंती गुप्ता एवं सुनेरा खान उपस्थित रहे और खेल प्रभारी हेमसागर गुप्ता तथा कार्यक्रम समन्यवक दुलारी चौधरी उपस्थित रहे। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी विमल साहू के द्वारा दी गयी।