जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़। धरमजयगढ़ विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी हरिशचन्द राठिया ने वर्तमान विधायक लालजीत पर आरोप लगाते हुए कहा कि 10 साल के विधायक कार्यकाल में क्षेत्रवासियों को मुलभूत सुविधा तक नहीं दे पाये। विधायक क्षेत्र की विकास छोड़कर अपने और अपने चम्मचेनुमा नेताओं का विकास करने में लगे रहे। लोगों को मुलभूत सुविधा के नाम पर पानी, बिजली, सड़क की आवश्यकता होती है पर हमारे विधायक लालजीत सिंह राठिया तीनों मुलभूत सुविधा क्षेत्रवासियों को उपलब्ध करने में नाकाम साबित हुआ है। ग्रामीण क्षेत्र में नल जल योजना के नाम पर ग्रामीणों के घर में नल तो लगा है पर नल से पानी नहीं मिल रहा है, बिजली तो राम भरोसे हो गया है आज भी धरमजयगढ़ विधानसभा में कई ऐसे गांव हैं जहां कई-कई दिनों तक बिजली गुल रहता है। सड़क की बात करें तो सड़क का ये हाल है कि सड़क पर चलने लायक ही नहीं है। जिले भर में विधायक लालजीत के विधानसभा क्षेत्र का ही सड़क का सबसे अधिक बूरा हाल है। विधायक सड़क, पानी, बिजली की सुविधा क्षेत्रवासियों को मिले इसके लिए कोई प्रयास किया ही नहीं है। भाजपा प्रत्याशी हरिशचन्द ने बताया कि इनके कार्यकर्ता पंचायतों के निर्माण कार्य में संलिप्त होकार खुलकर भ्रष्टाचार किया है। विधायक राठिया के ठेकेदारनुमा नेताओं द्वारा कराये गये निर्माण कार्य या तो अधूरा है या फिर पूरी तरह भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ा दिया गया है। इनके ठेकेदारनुमा नेताओं के चलते हमारे गरीब आदिवासी सरपंच पर भ्रष्टाचार का दाग लग रहे हैं बात सिर्फ सरपंचों पर भ्रष्टाचार का दाग लगना ही नहीं, कई सरपंच को तो जेल तक जाने की नौबत आ जाता है, तो कई सरपंच अपने खेत बेचकर इनके नेता द्वारा किया गया भ्रष्टाचार की राशि शासन के खाते में जमा करते हैं ताकि जेल जाना न पड़े। क्षेत्र का विधायक आदिवासी होने के बाद भी सबसे अधिक आदिवासी ही शोषित हो रहे हैं। क्षेत्र में विकास के नाम पर उद्योगपति ग्रामीण क्षेत्र के आदिवासियों के साथ दमन करो राज करो के तहत कार्य कर रहे हैं विधायक लालजीत राठिया को सब कुछ मालूम होने के बाद भी 10 साल में एक भी उद्योगपतियों के खिलाफ कुछ नहीं बोला है। भाजपा प्रत्याशी हरिशचन्द ने क्षेत्रवासियों से निवेदन किया है कि 17 नंवबर को भाजपा के कमल छाप में बटन दबाकर ऐसे निकम्मे विधायक और गांगा जल हाथ में रखकर कसम खाने वाले इनके मुखिया को उखड़ फेंकना है।