जोहार छत्तीसगढ़ – धरमजयगढ़।
रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ क्षेत्र के कुड़ेकेला गांव में गौ सेवा के लिए एक अनुकरणीय पहल की गई है। जिसमें श्री गौ सेवा संगठन के नाम से समिति गठित की गई है। गांव के सभी वर्गों ने मिलकर गांव में खुले में विचरण कर रहे गौवंश को एक सुरक्षित स्थान देने के साथ उनके देखरेख व पालन पोषण का जिम्मा उठाया है। इस समिति के गठन का उद्देश्य क्षेत्र में विचरण कर रहे आवारा मवेशियों को सुरक्षित कर सड़कों पर हो रहे दुघर्टना से मवेशियों को सुरक्षा व्यवस्था प्रदान करना है। जिसके लिए गांव में वन विभाग द्वारा बनाये गए गौठान का जीर्णोद्धार कर मवेशियों को सुरक्षित रखने की कवायद की जाएगी। समिति के संरक्षक के रूप में नानकी राम राठिया, पैतराम राठिया, वर्तमान सरपंच संत राम राठिया, संजय गुप्ता व अन्य, सह संरक्षक प्रवीण गुप्ता, सिकन्दर राठिया, वहीं, गांव के सामाजिक धार्मिक कार्य में आगे रहने वाले लालेश अग्रवाल को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया।इसके साथ ही उपाध्यक्ष रामकृष्ण पाठक, सचिव रामायण पाण्डे, कोषाध्यक्ष गणेश गुप्ता, सह सचिव दिलीप यादव को चुना गया। समित गठन उपरांत गांव में बने गौठान का जायजा लेने हेतु समिति के सदस्यों सहित कुड़े केला रेंज के डिप्टी रेंजर गौठान पहुंचे और मवेशियों के सुरक्षा को लेकर आगे की व्यवस्था पर चर्चा किया गया।