Home Uncategorized विधानसभा क्षेत्रवासियों को मूलभूत सुविधा के लिए तरसना पड़ा-हरिशचन्द्र राठिया, भाजपा विधायक...

विधानसभा क्षेत्रवासियों को मूलभूत सुविधा के लिए तरसना पड़ा-हरिशचन्द्र राठिया, भाजपा विधायक प्रत्याशी हरिशचन्द्र ने जमा किया नामांकन पत्र

668
0

जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।

रायगढ़ जिले में धरमजयगढ़ से नामांकरन भरने वाले भाजपा प्रत्याशी हरीशचंद्र राठिया का नामांकन फार्म इसलिये भरा नहीं पाया क्योंकि उन्होंने अपने जीरो बैलेंस बैंक खाते में कुछ पैसे डाल रखे थे। और उन्हें यह बताने वाला भाजपा का कोई भी व्यक्ति नहीं था, इसलिए आज नामांकरन फ ार्म किया। इन्हीं के साथ फ ार्म भरने आये मंत्री उमेश पटेल के साथ कार्यकर्ताओं का हुजूम, वकील जैसे तमाम लोग थे, हरीशचंद्र के साथ सिर्फ दो लोग खड़े थे, इसके बावजूद वे बेखौफ होकर मीडिया से बातचीत कर रहे थे। शांत दिखने वाले अधेड़ उम्र के हरीशचंद्र ने जब बोलना शुरू किया तो सुनने वाले सभी अवाक रह गये। उन्होंने धरमजयगढ़ के विधायक लालजीत सिंह राठिया पर आरोपों की झड़ी लगा दी, उन्होंने कहा कि दस साल में लालजीत ने क्षेत्र का कुछ भी विकास नहीं किया, वह सिर्फ एक ही क्षेत्र के विधायक बनकर रह गये हैं, पूरे धरमजयगढ़ विधानसभा की बात छोड़े दें उनके ही घर तक के जाने की सड़कें जर्जर हैं। क्या यह देखकर उन्हें यह समझ नहीं आता कि वे कैसे और किस काम के विधायक हैं, वे क्षेत्र के गांवों में बीते दस सालों में कभी नहीं गये हैं, जबकि मैं लगातार ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर रहा हूं लोग खुलकर विधायक के विरोध में सामने आ रहे हैं, लोगों ने बताया कि मूलभूत सुविधाओं के लिये उन्हें तरसना पड़ रहा है। विधायक न तो उनकी सुध लेते हैं और न ही उनकी समस्या पर ध्यान देते हैं, हरीशचंद्र ने कहा कि लालजीत सिंह राठिया भूमिपूजन वाले विधायक हैं, कई भूमिपूजन को तो पांच से दस साल हो चुके हैं, पर वहां कोई कार्य नहीं हुआ है, वे यदा-कदा गांव पहुंच गये तो सामुदायिक भवन या फिर पुल-पुलिया का भूमि पूजन कर दिया। जो कभी बनता नहीं है, इस बात को लेकर स्थानीय लोगों में विधायक के प्रति घोर नाराजगी है। वही हरीशचंद्र ने बताया कि धरमजयगढ़ क्षेत्र के लोगों का आशीर्वाद मिला तो मेरी प्राथमिकता आदिवासी अंचल के बच्चों के स्वास्थ्य को बेहतर करने के साथ ही उनकी शिक्षा की समुचित व्यवस्था करना, बदहाल सड़कों को बनाने के लिये बड़े स्तर पर पहल करना ताकि पर्यावरण प्रदूषण और हादसों पर नियंत्रण पाया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here