Home छत्तीसगढ़ लैलूंगा विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी हो सकते हैं, लैलूंगा प्रेस क्लब अध्यक्ष...

लैलूंगा विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी हो सकते हैं, लैलूंगा प्रेस क्लब अध्यक्ष – अशोक भगत

235
0

जोहार छत्तीसगढ़ – लैलूंगा।

विधान सभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रत्यासियों के द्वारा नामांकन पत्र भरा जा रहा है, तो वहीं निर्दलीय प्रत्याशीयों द्वारा भी अपना नामांकन पत्र भरने का सिलसिला जारी है । साथ ही भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टी खेमे से नाराज कार्यकर्ताओं में जबरदस्त विरोध दर्ज कराया जा रहा है । ऐसे में निर्दलीय उम्मीदवार भी सभी अपने – अपने विधान सभा क्षेत्रों से किस्मत अजमाने में कहाँ पीछे नहीं हैं । इसी कड़ी में यदि लैलूगा विधान सभा कि बात कि जाये तो वर्तमान कांग्रेसी विधायक चक्रधर सिंह सिदार कि कटने के बाद पार्टी ने नये चेहरे पर विश्वास जताते हुए पूर्व विधायक स्वर्गीय प्रेम सिंह सिदार की पुत्र वधू विद्यावती सिदार को टिकिट देकर चुनाव मैदान में उतारा गया है । वहीं भाजपा से पूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव सुनीति सत्यानंद राठिया को टिकिट देकर चुनाव मैदान में उतारा गया है । जहाँ दोनों प्रत्याशी तमनार विकास खण्ड के रहने वाले हैं । आपको ज्ञात हो कि विधान सभा लैलूंगा है, और लैलूंगा विकास खण्ड से एक भी उम्मीदवार चुनाव मैदान में नही हैं । जबकि लैलूंगा विकास खण्ड में लगभग 1,10,000 मतदाता हैं । वहीं दूसरी ओर विकास खण्ड तमनार और रायगढ़ विकास खण्ड के परिसिमन को मिलाकर लगभग 1,00,000 मतदाता हैं । वहीं पूर्व विधायक हृदय राम राठिया भी चुनाव लड़ने के लिए तैयार थे, जिन्हें पार्टी ने कोई महत्व नहीं दिया या उनके घनिष्ट मित्रों ने मिलकर उनके साथ विश्वासघात कर आखिरकार उन्हें रेस से ही बाहर कर दिया । तो वहीं कांग्रेस पार्टी से लघु वनोपज संघ रायगढ़ के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह सिदार ने दावेदारी किया था । इन सबको टिकिट नहीं देकर कांग्रेस पार्टी ने विद्यावती सिदार को टिकिट देकर चुनाव मैदान में उतारा है । जिन्हें लैलूंगा विधान सभा कि जनता जानती ना पहचानती तक नही है । तो ऐसे में चुनाव जीतना इतना आसान काम नही जो कि मुंह में डालो और निगल जाओ । वही भाजपा प्रत्याशी सुनीति सत्यानंद राठिया का भी कार्यकर्ताओं में क्षेत्र कि जनता में भयानक विरोध हो रहा है । तो फिर चुनाव जीतेगा तो जीतेगा कौन यह समझ से परे है । व्होट देने वाली क्षेत्र आम जनता आखिकार किसे व्होट करे इस बात को लेकर कसमकश स्थिती में है । वहीं लैलूंगा विकास खण्ड कि आम जनता की मांग है कि कोई तो स्थानीय उम्मीवार सामने आये जिसे वे तीसरे विकल्प के रूप में चुना जा सके । क्षेत्र के युवाओं का मांग है कि प्रेस क्लब लैलूंगा के अध्यक्ष अशोक कुमार भगत को युवाओं ने नाम प्रस्तावित किया है । जो कि निर्दलीय प्रत्यासी के रूप में विधान सभा चुनाव लड़ सकते हैं । चुनाव लड़ेंगे या नही यह उनकी नीजी राय है । लोकतंत्र में सभी को चुवाव लड़ने का समान अधिकार है कोई भी अपना किस्मत अजमा सकते हैं । चुनाव में हार जीत अपने जगह पर है, अब यह देखना कि तेज तर्रार, युवा पत्रकार, हर दिल अजीज अशोक कुमार भगत चुनाव में भाग लेंगे या नही इसे तो वक्त बतायेगा । फिलहाल अशोक भगत ने नामांकन पत्र तक नही लिए हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here