जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
रायगढ़ एसपी व धरमजयगढ़ एसडीओपी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में कापू पुलिस ने डेढ़ किलो गांजा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। वहीं, इस मामले में पुलिस अपराध दर्ज कर आगे की कार्यवाही कर रही है। इस रेड कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम का का हिस्सा रहे एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस थाना कापू में पदस्थ हूं। बुधवार को स्थैतिक निगरानी बैरियर में चेकिंग के दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि एक ब्यक्ति जो मटमैला रंग का सफारी वाला हाफ शर्ट एवं नीला हरा रंग का चौकना चेकदार लुंगी पहना हुआ है। एक सफेद रंग का प्लास्टिक थैला में गांजा रखकर ग्राम ठाकुरपोंडी की ओर से पैदल ग्राम गोलाबुड़ा की ओर आ रहा है। इस बात की सूचना पाकर संदेही जेठु यादव के द्वारा मादक पदार्थ गांजा एवं साक्ष्य को नष्ट कर देने की संभावना पर निरीक्षक एनएस मरकाम हमराह स्टाफ एवं गवाहों के साथ ग्राम गोलाबुड़ा में नाकाबंदी किया गया। जो मुखबीर के बताये हुलिया का ब्यक्ति अकेला पैदल आते हुए दिखाई दिया। तत्पश्चात संदेही जेठु यादव साकिन चाल्हा का विधिवत तलाशी लिया गया तो पाया कि एक सफेद कलर की प्लास्टिक थैला में खाखी कलर का टैप में बांध कर लपेटा हुआ कुल वजन 1.500 कि.ग्रा. मादक पदार्थ गांजा किमती करीबन 12000 रूपये का होना पाया गया। जिसे आरोपी जेठु राम यादव के कब्जे से बरामद किया गया। इस मामले में आरोपी जेठु राम यादव पिता मधुसुदन यादव उम्र 35 वर्ष साकिन चाल्हा थाना कापू जिला रायगढ़ को पुछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार करने से तथा धारा 20 ;बी, एनडीपीएस एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से विधिवत रूप से मौके पर गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर अपराध पंजीबध्द कर मामले को विवेचना में लिया गया है।