Home छत्तीसगढ़ नि:स्वार्थ रक्तदान दान कर पेश की मानवता की मिसाल

नि:स्वार्थ रक्तदान दान कर पेश की मानवता की मिसाल

260
0

जोहार छत्तीसगढ़-कसडोल

विश्व प्रसिद्ध जगत गुरु तत्वदर्शी संत रामपाल महाराज के शिष्यों द्वारा आए दिन समाज कल्याण के लिए कार्य किये जा हैं, चाहे वह हरियाणा में आए बाढ़ से पीडि़त लोगों को नि:स्वार्थ राशन, खाने-पीने की सामान पहुंचाना हो या ओडिसा के बालासोर में हुए रेल हादसे के शिकार लोगों को रक्तदान करना। इसी कड़ी में 15 अक्टूबर 2023 जिला बलौदा बाजार में संत रामपाल जी के अनुयायियों ने एक जरूरतमंद बहन को 3 यूनिट रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की। बहन मनबिसरी जिनके शरीर में मात्र 2 यूनिट रक्त थीए जिन्हें जिला अस्पताल में उनके परिवार वालों ने भर्ती कराया। जांच के पश्चात जिला अस्पताल से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार बहन को 3 यूनिट, पॉजिटिव रक्त की आवश्यकता थी जो कि जिला ब्लड बैंक में समय पर उपलब्ध नहीं थी। आस पास भी रक्त देने के लिए कोई भी उपस्थित नहीं था। तभी संत रामपाल महाराज के शिष्यों को पता चला के जिला अस्पताल में किसी को रक्त की आवश्यकता है। तुरंत 3 अनुयायी जीवराखन दास, उत्तम दास, चित्रागंन दास जिला अस्पताल पहुंच कर बहन को 3 यूनिट रक्तदान कर उनके अमूल्य जीवन को बचाने में सहयोग किया। वहीं गुरुवार को मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में स्थित वेदांश हॉस्पिटल में एक युवक के पिताजी को 2 यूनिट ब्लड की अर्जेंट अवश्यकता पडऩे पर संत रामपाल महाराज के अनुयाई भगत नवीन दास ने समय पर पहुंचकर रक्तदान कर मानवता की मिशाल पेश की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here