जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
महात्मा गांधी के जन्मदिन से पहले देश में 1 अक्टूबर से स्वछता अभियान चलाया गया। इसी अभियान के तहत धरमजयगढ़ मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षको द्वारा कई मुद्दों पर जागरूकता रैली निकालते हुए आम जनता के बीच विभिन्न मुद्दों के हानिकारक प्रभाव और उससे बचने के उपाय को लेकर जागरूकता का संदेश दिया गया। वर्तमान में रायगढ़ जिला कई बीमारियों से जूझ रहा है इसमे डेंगू बहुत बड़ा खतरा बन गया है जिसे जड़ से खत्म करने के लिए पूरे जिले में बड़े पैमाने पर जोरो-सोरो से प्रयास किया जा रहा है जिले के सभी जगह नालियों, घरों के आस-पास डीजल, केरोसिन, मोबिल का छिड़काव किया जा रहा आस-पास के सभी जगह की साफ -सफ ाई की जा रही है। इसी कड़ी में धरमजयगढ़ डीएवी स्कूल के बच्चों द्वारा भी स्कूल,के आसपास की जगह मंदिर परिसर की साफ -सफ ाई की गयी। बच्चों द्वारा स्कूल से रैली निकलकर जनता के बीच वर्तमान में कई अहम् मुद्दे जैसे की मलेरिया, सर्प दंश, प्रदूषण, प्लास्टिक के दुष्प्रभाव जैसे कई बीमारियों की जानकारी देते हुए प्रदुषण ना फैलाने और आस-पास साफ -सफ ाई रखने का आग्रह किया गया जिससे डेंगू मलेरिया जैसे बीमारियों से बचा जा सके।