Home छत्तीसगढ़ ग्राम ठाकुरमुड़ा में सांसद गोमती साय ने किया सामुदायिक भवन का भूमिपूजन,...

ग्राम ठाकुरमुड़ा में सांसद गोमती साय ने किया सामुदायिक भवन का भूमिपूजन, क्षेत्रवासियों ने जताया गोमती साय का आभार,नृत्य मंडली ने किया भव्य स्वागत

528
0


जोहार छत्तीसगढ़-पत्थलगांव।
पत्थलगांव के ग्राम पंचायत घरजियाबथान के ठाकुरमुड़ा के ग्रामवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग पर सांसद गोमती साय ने अपने पिछले दौरे में सांसद निधि से सामुदायिक भवन निर्माण कराने की घोषणा की थी जिसे पूरा करते हुए आज सांसद गोमती साय के मुख्य आतिथ्य में ग्राम ठाकुरमुड़ा में विधिवत पूजा अर्चना के साथ सामुदायिक भवन का भूमि पूजन सम्पन्न हुआ। ठाकुरमुड़ा पहुंचते हुए ग्रामवासियों व नृत्य मंडली ने भूमिपूजन कार्यक्रम में आये अतिथियों का भव्य स्वागत किया। आपको बता दे कि क्षेत्रीय सांसद गोमती साय हमेशा से विकास को लेकर चर्चा में रहती है और क्षेत्र का विकास ही उनकी पहली प्राथमिकता रहती है चाहे सड़क की बात हो,रेल कनेक्टिविटी की बात हो या अन्य मूलभूत सुविधाओं की बात हो वे हमेशा से संसद में क्षेत्र के मुद्दों को प्राथमिकता से उठाकर मांग करती दिखाई पड़ती है। ठाकुरमुड़ा में सामुदायिक भवन के भूमिपूजन कार्यक्रम में उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि इस ग्राम को आज सामुदायिक भवन की सौगात सांसद निधि से मिल रही है ये हम कोई उपकार नहीं कर रहे हंै ये तो आप सभी का अधिकार है आप सभी के सहयोग से ही आज मैं देश की सबसे बड़ी पंचायत संसद भवन में पहुंची हूं और आप सभी की आवाज बुलंद कर रही हूं। उन्होंने स्थानीय विधायक रामपुकार सिंह को घेरते हुए कहा कि 8 बार के विधायक होने का दावा करने वालो की वजह से ही पत्थलगांव क्षेत्र विकास से अछूता रहा है आज जगह-जगह समस्याओं का अंबार है कही सड़क,कही बिजली,तो कही पानी की समस्या की शिकायत मुझे हमेशा मिलती रहती है यदि 8 बार के विधायक विकास किये होते तो मोहल्ला मोहल्ला का विकास हो गया रहता एक भी पारा विकास से अछूता नही रहता। भाजपा विकास करने वाली पार्टी है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश नया आयाम गढ़ रहा है और विश्व गुरु बनने की ओर लगातार अग्रसर है। हमे मोदी के साथ मजबूत करने के लिए आगामी चुनाव में अपने विधानसभा से भी भाजपा का विधायक बनाकर भेजना है जिससे डबल इंजन की सरकार बने और विकास को गति मिल सके। सामुदायिक भवन की सौगात के लिए क्षेत्र की जनता ने सांसद गोमती साय का आभार जताया। भूमिपूजन कार्यक्रम में सांसद गोमती साय के साथ जिला भाजपा उपाध्यक्ष सुनील अग्रवाल,मंडल अध्यक्ष अनिल मित्तल,जिला मंत्री मनीष अग्रवाल,सरपंच नंदकुमार कौशिक,बीडीसी,यादव समाज के अध्यक्ष नित्यानंद बेहरामहामंत्री अंकित बंसल,तीर्थमोहन यादवश्पवित्रमोहन बेहरा,नरेश यादव,योगेश यादव,जालंधर यादव,नवीन यादव,चंद्रमणि यादव,महिला मोर्चा से अंजू टोप्पो,भुनेश्वरी बेहरा के साथ ग्राम पंचायत घरजियाबथान के समस्त गणमान्य नागरिक,महिलाएं उपस्थित रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here