जोहार छत्तीसगढ़-बेमेतरा।
छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक नरवा गरुवा घुरवा बारी के तहत बनाई गई गौठाने शो पीस बनकर रह गई हैं। लाखों रुपए की लागत से गौठाने तो बनाए गए लेकिन आज उनके हाल बेहाल है। एक ऐसा ही मामला सामने आ रहा है ग्राम पंचायत सिंवार मेन रोड में स्थित गौठान में भूख प्यास से तड़पकर एक साथ 3 से 4 गोवंश की दर्दनाक मौत हो गई। ग्राम पंचायत सिंवार मेन रोड में गौठान संचालित है। जो गौठान सिर्फ नाम का ही गौठान है। जहां गौठान योजना के नाम पर महज खानापूर्ति की जा रही है। यहां गोवंश के लिए ना चारा है। ना पानी है और ना ही बिजली व शेड की व्यवस्था है भी नाम मात्र है। सिंवार में ग्रामवासी ने बताया कि चारा पानी नहीं होने से एक दो गोवंश की मौत होते रहते हैं। बात यही की सिंवार यहां के गौठान में कोई देख रेख नहीं है बता दे की गौठान में गाय माता की मौत हुई है वही के वही पड़ा है आज उसका कंकाल टाइप दिख रहा है लेकिन गौठान के जिम्मेदार देख तक नही रहे है ग्रामीणों का कहना है जल्द ही व्यवस्था नहीं सुधारी गई तो एक-एक करके सभी गोवंश की मौत होने से नकारा नहीं जा सकता।