जोहार छत्तीसगढ़ -रतनपुर।
रतनपुर पुलिस चोरी के मोटर सायकल सहित आरोपी को किया गिरफ्तार प्रार्थी लक्ष्मीनारायण राजपूत निवासी घासीपुर रतनपुर द्वारा 8 सितंबर को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 6 सितंबर को अपने मोटर सायकल सीडी डिलक्स क्रमांक सीजी 10 ईके 4299 से राधा माधव मंदिर दर्शन के लिये गया था जो कुछ देर बाद पूजा दर्शन करके बाहर आया तो देखा कि मोटर सायकल को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है जिस पर अपराध क्रमांक 593/2023 धारा 379 भादवि दर्ज कर अज्ञात चोर व चोरी गये मोटरसाइकिल की पतासाजी की जा रही थी। थाना प्रभारी रतनपुर देवेश सिंह राठौर द्वारा मामले में त्वरित कार्यवाही हेतु, वरिष्ठ अधिकारियो के दिशा निर्देश व मार्गदर्शन पर थाना स्तर पर टीम गठित कर थाना क्षेत्र में हो रहे चोरी नकबजनी की पतासाजी किया जा रहा था कि सूचना मिला कि केरापारा निवासी मनीष रावत एक बिना नंबंर के मोटर सायकल में घूम रहा हैं ,सूचना पर त्वरित टीम के साथ गांधीनगर रतनपुर के पास मनीष रावत को एक बिना नंबर के सीडी डिलक्स मोटर सायकल में जो भागने के फिराक में था, घेराबंदी कर मोटर सायकल सहित पकडे। वाहन का कोई कागजात पेश नहीं करने से थाना लाकर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ पर उक्त मोटर सायकल को राधा माधव मंदिर पास से 6 सितंबर 2023 के चोरी करना स्वीकार किया। जिस पर आरोपी मनीष रावत के कब्जे से उक्त मोटर सायकल को जप्त कर आरोपी को आज गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज गया।