जोहार छत्तीसगढ़ धरमजयगढ़।क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में पिछले एक हफ्ते से करंट आने का मामला सामने आया है। जिसमें स्कूल प्रबंधन के द्वारा बिजली व्यवस्था की मरम्मत कराने के बावजूद समस्या बनी हुई है और इन सब के बीच बच्चों को उसी स्कूल में बैठाकर पढ़ाया जा रहा है। ऐसे में स्कूल में दौड़ती विद्युत करंट के साए में बच्चों की पढ़ाई बड़ी घटना का सबब बन सकती है। यह सेंसेटिव मामला धरमजयगढ़ के बेहरा पारा प्राइमरी स्कूल का है। जहां के स्कूल भवन की दीवारों और खिड़कियों पर बीते करीब एक सप्ताह से करंट आ रहा है। स्कूल के स्टाफ ने इस मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि उन्होंने इसकी जानकारी विभाग के अधिकारियों को दे दी है। क्या कहते हैं विकासखंड शिक्षा अधिकारी
इस मामले में जब फोन के माध्यम से विकासखंड शिक्षा अधिकारी धरमजयगढ़ रविशंकर सारथी से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि इस मामले के बारे में मुझे कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। स्कूल स्टाफ के द्वारा जानकारी नहीं दिया जाना उनकी लापरवाही है। बीईओ ने तत्काल मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही करने की बात कही।