Home छत्तीसगढ़ धरमजयगढ़ लूट अपडेट… फायरिंग वाली बात निकली हवा हवाई, दवा व्यवसयी के...

धरमजयगढ़ लूट अपडेट… फायरिंग वाली बात निकली हवा हवाई, दवा व्यवसयी के अपने स्टाफ भी है शक के दायरे में, पुलिस हर एंकल से कर रह जांच

1276
0

जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ में हुए दवा व्यवसयी के स्टाफ के साथ लूट की एक घटना की धरमजयगढ़ पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। घटना 19 सिंतंबर की रात लगभग 8 बजे की बताई जा रही है। पत्थलगांव गोयल मेडिकल के स्टाफ हमेश की तरह 19 सितंबर को भी दवा दुकानदारों से वासूली करने आया था। धरमजयगढ़ से पत्थलगांव जाते वक्त धरमजयगढ़ से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर गाड़ी को रोकर लूट करने की बात पुलिस को बताया गया था। धरमजयगढ़ पुलिस घटना की जानकारी पाते ही घटना स्थल पहुंचकर हर एंगल से जांच में जूट गई है। कई सीसीटीवी खंगाली जा रही है ताकि किसी प्रकार की कोई जानकारी मिला, वाहन चलक द्वारा पुलिस को बताया गया कि लूटरों ने बैग लूटने के बाद हवा में फायरिंग की थी और लूटपाट करने वाले लगभग 4-5 थे। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार हवा में फायरिंग रकने वाली बात हवा हवाई निकली है। ग्रामीणों ने बताया कि किसी प्रकार की कोई फायरिंग नहीं हुआ है और न ही कोई आवाज सुनाई दी है। धरमजयगढ़  पुलिस के नजर में दवा व्यवसायी के स्टाफ ही शक के दायरे में है पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखते हुए पूछतछ कर रही है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here