Home छत्तीसगढ़ मांडनदी से अवैध रेत उत्खनन जारी, कब आएगी कार्यवाही की बारी

मांडनदी से अवैध रेत उत्खनन जारी, कब आएगी कार्यवाही की बारी

896
0


जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
धरमजयगढ के जीवनदायनी मांड नदी से कुछ लोग भरपूर अपना स्वार्थ साध रहे हैं स्थानीय प्रशासन की खौफ से परे हटकर अवैध रेत उत्खनन व परिवहन में लीन है। मांडनदी से लगातार अवैध रेत उत्खनन व परिवहन का कार्य बेखौफ देखा जा रहा है जो कहीं न कहीं चिंता का विषय है। धरमजयगढ़ मांडनदी के डोंगाघाट में दिन के किसी भी समय बड़ी आसानी से रेत से भरा दर्जनों ट्रैक्टर को चलते फिरते देखा जा सकता है रेत लिए यह ट्रेक्टर गांव की ओर तो कुछ नगर के अंदर बड़े आराम से परिवहन कर रहे हैं जिससे ऐसा प्रतीत होता है शायद इन्हें रेत परिवहन की लीगल रायालिटी मिल गई है? इन मायनो में कह सकते हैं मांड नदी से जारी इस बिंदास कार्य पर स्थानीय प्रशासन की नजर नहीं पड़ रही है उनकी पैनी नजरों से ये बचे हुए हैं या फि र स्थानीय प्रशासन की आंखों में धूल झोंककर निकल जा रहे हैं। खैर ये जांच व कार्यवाही का विषय है अब आगे देखने वाली बात होगी कि क्या स्थानीय प्रशासन रेत के अवैध कार्य में लीन लोगों पर कार्यवाई करती है या फि र मामला पहले की भांति ठंडे बस्ते में राह जाता है। ये तो अपने वाला वक्ता बतायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here