Home छत्तीसगढ़ छ ग प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारियों का ब्लाक स्तरीय बैठक सम्पन्न

छ ग प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारियों का ब्लाक स्तरीय बैठक सम्पन्न

136
0

जोहार छत्तीसगढ़ धरमजयगढ़।
धरमजयगढ़ में 15 सितंबर को जिला अध्यक्ष संतोष पांडेय जिला उपाध्यक्ष रोहित डनसेना, विकाशखण्ड घरघोड़ा अध्यक्ष अश्वनी दर्शन जिला सदस्य रविशंकर स्वर्णकार के नेतृत्व में संगठन की एकजुटता और मजबूती के लिए तहसील शाखा धरमजयगढ़ में छ ग प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ का बैठक सम्पन हुआ ! सभी अतिथियों का स्वागत सत्कार उपरांत सभा को अनिल पैंकरा डाइट प्राचार्य, रामचरण साहू ब्लॉक अध्यक्ष सयुक्त शिक्षक संघ, अलमा सरकार मैडम स्वाथ्य विभाग ने सम्बोधित करते हुए संघ की आवश्यकता और महत्व पर प्रकाश डालते हुए एकजुट होकर संघ को मजबूत करने की अपील की! जिला अध्यक्ष संतोष पांडेय एव, जिला स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा संघ को एकजुट और मजबूत करने करने के लिए सभी विभाग को साथ लेते हुए, ब्लाक स्तरीय कार्यकारणी की गठन की बात रखी, ताकि कर्मचारी हित मे विकाशखण्ड का नेतृत्व बेहतर हो सके!

सभी विभाग के पदाधिकारी और कर्मचारी साथियों को इस बैठक को सफल बनाने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद सादर आभर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here