Home छत्तीसगढ़ जब कोई बहन भाई की कलाई पर राखी बांधे ,तो दूर गांव...

जब कोई बहन भाई की कलाई पर राखी बांधे ,तो दूर गांव की एक और बहन के चेहरे पर मुस्कान खिले – भाजपा नेता डॉ, जगजीवन खरे

480
0

जोहार छत्तीसगढ़ -बेमेतरा।

भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर जगजीवन खरे ने कहा की हमारे तीज – त्यौहारों में सबसे सुंदर त्यौहार राखी का त्यौहारों हैं, क्योंकि यह भाई और बहन की भावनाओं का त्यौहार हैं यह भरोसे का त्यौहार हैं । राखी केवल एक धागा ही नहीं होता , बल्कि यह प्रेम का अटूट बंधन होता हैं हमारा समाज भी भरोसे के बधन से ही बधा हुआ हैं एक दूसरे का हाथ पकड़कर , एक दूसरे पर भरोसा करके और एक – दूसरे की मदद करके ही हम आगे बड़ पाते हैं ।आज हमारे क्षेत्र से लेकर भारत देश यह रक्षाबंधन का पर्व मनाना जाता है जिनमे बहन ने भाई का पूजा करके कलाई पर राखी बांधकर मिठाईयां खिलाया जाता हैं यह पर्व भाई बहन का त्यौहार हैं, और इन रक्षाबंधन पर्व की भाजपा नेता डॉक्टर जगजीवन खरे ने सभी क्षेत्र वासियों व देश वासियों कों बधाई प्रेरित की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here