जोहार छत्तीसगढ़ धरमजयगढ़।
नगर पंचायत धरमजयगढ़ में कार्यरत प्लेसमेंट कर्मचारियों ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धरमजयगढ़ को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें तीन दिन अवकाश पर रहने सादर सूचनार्थ किया गया है। छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय प्लेसमेंट कर्मचारी महासंघ की मांगों के समर्थन में तीन दिवसीय सामूहिक अवकाश पर जाने की सूचना दी गई है। समस्त नगरीय निकायों में प्लेसमेंट एवं ठेका प्रथा को बंद करते हुए कर्मचारियों को नगरी निकायों में समायोजन किया जावे तथा 62 वर्ष की आयु तक नौकरी की सुरक्षा प्रदान की जावे। नगरीय निकायों में कार्यरत प्लेसमेंट कर्मचारियों को एक निश्चित समय अवधि निर्धारित करते हुए निकायों में सविलयन नियमित किया जावे। उक्त मांगों के समर्थन में 24 अगस्त से 27 अगस्त तक धरना स्थल तूता नवा रायपुर में आयोजित धरना प्रदर्शन में प्लेसमेंट कर्मचारियों शामिल होंगे। इसलिए प्लेसमेंट कर्मचारियों अवकाश पर रहेंगे। बता दें कि यदि प्लेसमेंट कर्मचारी अवकाश पर जाते हैं तो सफाई, बिजली, बिजली सहित कई कार्य प्रभावित होंगे।